Jamshedpur (Sunil Pandey) : लोकसभा चुनाव 2019 में आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में आरोपी पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार को बृहस्पतिवार को यहां की एक अदालत ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. दिनेश कुमार पर चुनाव आचार संहिता लगने के बाद काशीडीह में एक बाउंड्री वाल पर ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ का पोस्टर लगाए जाने के खिलाफ साकची थाना क्षेत्र में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट सतेंद्र कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले की सुनवाई प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी पूजा कुमारी लाल की अदालत में चल रही थी. अदालत ने पर्याप्त साक्ष्य नहीं होने के कारण भाजपा नेता को बरी कर दिया. अदालत में अधिवक्ता विजय शंकर पाठक और सहयोगी महेश कुमार ने पैरवी की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बालीगुमा में हर्षोल्लास के साथ मना करम पर्व
Leave a Reply