- बिष्टुपुर, जुगसलाई, स्टेशन,करनडीह तक रेंगती रही गाड़ियां
Jamshedpur (Sunil Pandey) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टाटानगर दौरे को लेकर शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से ड्राई रन का आयोजन किया गया. इसके लिए सोनारी एयरपोर्ट से टाटानगर स्टेशन तक आने वाली वन-वे सड़क को पूरी तरह खाली करा दिया गया. उसी रोड पर ड्राई रन किया गया. प्रोटोकॉल के तहत प्रधानमंत्री के काफिले में जितनी गाड़ियां चलती हैं. उतनी गाड़ियों को पूर्वाभ्यास में शामिल किया गया. पीएम की गाड़ी के पीछे जैमर लगी गाड़ी चल रही थी. इस दौरान सड़क के दोनों ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. ड्राई रन के दौरान किसी को पैदल अथवा वाहन के साथ प्रवेश की इजाजत नहीं थी.
इसे भी पढ़ें : Gudabanda : गुड़ाबांदा में स्कूल की छत पर गिरा बरगद का पेड़
सोनारी से स्टेशन तक एक रूट पूरी तरह कराया गया था खाली
सोनारी से टाटानगर स्टेशन के आने के दौरान पड़ने वाले सारे क्रॉस रोड को बैरियर लगाकर बंद कर दिया गया था. साथ ही वहां पुलिस की तैनाती कर दी गई थी. लगभग एक घंटे तक चले ड्राई रन के दौरान तीन घंटे तक कदमा, सोनारी, बिष्टुपुर, जुगसलाई, बागबेड़ा जाने वाली सड़कों पर वाहन फंसे रहे. टाटानगर स्टेशन से बिष्टुपुर की ओर आने वाले एवं बिष्टुपुर से जुगसलाई-बागबेड़ा की ओर जाने वाले वाहन वन-वे रूट से आवाजाही के कारण जाम में फंस गए. इस दौरान कई लोग बारिश में भींगने को मजबूर हुए. ड्राई रन का साइड इफेक्ट शहर की अन्य सड़कों पर भी दिखा. टाटानगर स्टेशन से ओवरब्रिज होकर बर्मामाइंस की ओर जाने वाली सड़क भी जाम रही. इसी तरह साकची से कदमा, सोनारी,बिष्टुपुर एवं जुगसलाई जाने वाले वाहनों का रूट ड्राई रन के दौरान बंद कर दिया गया था. जिसके कारण इन सारे सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार दिखी.
Leave a Reply