- पूर्व कमिटी बहाल किए जाने को लेकर हुआ बवाल
- ट्रस्टियों ने पुरानी कमिटी पर जताया भरोसा
Jamshedpur (Sunil Pandey) : कुशवाहा संघ जमशेदपुर की आमसभा में रविवार को जमकर कुर्सियां चली. इस दौरान मारपीट भी हुई. जिसमें पूर्व सचिव ओमप्रकाश भगत, उनके भाई समेत अन्य घायल हो गए. घटना के दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई. ओम प्रकाश भगत के समर्थक उन्हें घायलावस्था में साकची थाना ले गए. जहां से उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया. ओम प्रकाश भगत ने बताया कि कुशवाहा संघ की आमसभा साकची स्थित कुश भवन में बुलायी गई थी. उक्त सभा में वे भी गए थे.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : दिव्यांग लाभुकों को लगाये गये कृत्रिम हाथ एवं पैर
पूर्व सचिव ओम प्रकाश भगत समेत कई घायल
सभा के दौरान निवर्तमान कमिटी के पदाधिकारी शिव कुमार भगत, राम कुमार सिंह समेत अन्य निवर्तमान कमिटी पर ही सर्वसम्मति बनाने का दबाव बना रहे थे. जिसका ओम प्रकाश भगत एवं अन्य ने विरोध किया. ओम प्रकाश भगत चुनाव कराए जाने के पक्ष में थे. इसी दौरान (जैसा कि उन्होंने बताया) शिव कुमार भगत, राम कार सिंह, शिव कुमार भगत का बेटा विकास, अशोक सिंह आदि ने कुर्सी चलाना शुरू कर दिया. इस दौरान कुर्सी से ओम प्रकाश भगत एवं उनके भाई को चोट लगी. मारपीट के दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई. किसी तरह ओम प्रकाश भगत को वहां से साकची थाना लाया गया. दूसरी ओर ओम प्रकाश भगत को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल से टीएमएच रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नीलडीह पार्क के पास नाला से मिला शव, सनसनी
ट्रस्टियों ने तदर्थ कमिटी को दी मान्यता
कुशवाहा संघ की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में संघ के ट्रस्टी श्याम किशोर सिन्हा, नगीना सिंह, महेश प्रसाद, सिद्धेश्वर प्रसाद एवं गोपाल प्रसाद ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि रविवार को कुशवाहा संघ की वैधानिक आमसभा हुई. जिसमें अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पु के नेतृत्व में निर्वाचन समिति का गठन किया गया. समिति ने आमसभा के निर्णय के आलोक में पूर्व से कार्यरत तदर्थ कमिटी को मान्यता प्रदान करते हुए निर्वाचित घोषित किया. जिसमें संघ के अध्यक्ष शिव कुमार भगत, राम कुमार सचिव एवं अतुल आनंद को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया. तीनों से कहा गया कि चुनाव समिति के सहमति से विस्तारित कार्यकारिणी गठित करें.
[wpse_comments_template]