- विद्युत वरण महतो ने घाटशिला में ओवेरब्रिज एवं अंडरपास की मांग उठाई
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने संसद के मानसून सत्र में शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-18 की जर्जरावस्था से विभागीय मंत्री को अवगत कराया. बताया कि बहरागोड़ा प्रखंड के कालियाडिंगा चौक के दोनों छोर पर सर्विस रोड ही मेन रोड का काम करता है और यह ओडिशा, झारखंंड और पश्चिम बंगाल का त्रिवेणी संगम है, जो इन दिनों काफी जर्जर अवस्था में है. यातायात के दृष्टिकोण से यह सड़क यात्रा करने लायक नहीं है इस पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते है और चौक के आस-पास जलभराव की समस्या भी बनी रहती है. इस स्थान पर दोनों छोर से 2-2 किलोमीटर पीसीसी सड़क का निर्माण नहीं हो सका है जिसके कारण जलभराव की समस्या और सड़क हादसे होने की संभावना भी काफी ज्यादा होती है. इसी प्रकार एनएच-33 घाटशिला बस स्टैंड एवं ओम होटल तथा फुलडूंगरी के पास अक्सर सड़क जाम लगता है. बस स्टैंड के समीप ओवेरब्रिज एवं फूलडुंगरी में एक अंडरपास का निर्माण हो जाने से सड़क जाम से निजात मिल जाएगी. उन्होंने विभागीय मंत्री से इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई करने का अनुरोध किया.
इसे भी पढ़ें : Chandil : उत्पाद विभाग की छापामारी में मिला पश्चिम बंगाल का शराब