- उद्घाटन मैच में असम राइफल्स हारा
- जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में डूरंड कप फुटबॉल मैच शुरू
Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर फुटबॉल क्लब (जेएफसी) ने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहले मैच में ही असम राइफल्स फुटबॉल टीम को 3-0 से हराकर अपनी जीत का खाता खोल लिया है. रविवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंडियन ऑयल डूरंड कप 2024-25 सीजन का उद्घाटन मैच खेला गया. यह मैच जमशेदपुर के लिए एक ऐतिहासिक क्षण था, क्योंकि शहर ने पहली बार प्रतिष्ठित डूरंड कप की मेजबानी की है. मैच के उद्घाटन समारोह के साथ प्रशंसकों की भारी भीड़ के बीच टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. जमशेदपुर एफसी के खिलाड़ी काफी ऊर्जा के साथ मैच में उतरे. जेएफसी के खिलाड़ियों ने मैच के पहले मिनट में ही गोल करने का प्रयास किया पर वे चूक गये. उसके ठीक पांच मिनट बाद एक और प्रयास किया.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : दिव्यांग लाभुकों को लगाये गये कृत्रिम हाथ एवं पैर
45.2वें मिनट में जेएफसी ने दागा पहला गोल

शुरुआत से ही जेएफसी ने असम रायफल पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था. मैच के 45.2वें मिनट में सनन ने पहला गोल कर जमशेदपुर एफसी को बढ़त दिलाई. इसके साथ ही टीम ने दूसरे हाफ में भी अपना दबदबा कायम रखा. हाफ टाइम में निखिल बारला की जगह अनिकेत जाधव ने आक्रमण कर टीम में नई जान डाल दी. मैच के 49वें मिनट में अनिकेत ने क्रॉस लेने का प्रयास किया पर वह चूक गया. इसके ठीक दो मिनट बाद इमरान द्वारा अनिकेत को दिया गया क्रॉस बार से टकरा गया. 60वें मिनट में अनिकेत के सीधे शॉट को असम राइफल्स के गोलकीपर ने बचा लिया.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : धान रोपाई कर रही महिला की ठनका गिरने से हुई मौत
दूसरे हाफ में इमरान और सानन ने गोल से जीत पक्की की
मैच के 68वें मिनट में जेएफसी को बढ़त तब मिली जब इमरान ने सानन को क्रॉस दिया और दूसरा गोल हो गया. जमशेदपुर ने दबाव बनाना जारी रखा और 86वें मिनट में इमरान ने आशुतोष को क्रॉस से डिफ्लेक्शन के बाद गोल करके जीत पक्की कर दी. इसके साथ ही जेएफसी ने होम ग्राउंड पर इंडियन ऑयल डूरंड कप में असम राइफल्स एफसी पर 3-0 की शानदार जीत दर्ज की. इमरान को उनकी सहायता और एक गोल के लिए मैन ऑफ द मैच मिला.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : सांसद से मिला अनुसचिव कर्मचारी संघ
किक मारकर बन्ना गुप्ता ने की मैच की शुरुआत
इधर, मैच के पूर्व झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने फुटबॉल को किक मारकर मैच की शुरुआत की. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका मनोबल बढ़ाया. इसके पूर्व दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए भारतीय सेना की ओर से कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें मिलिट्री डॉग शो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं आकाश गंगा टीम ने भारतीय वायु सेना के पैराट्रूपर्स से स्काई डाइविंग की. इसके अलावा चाव डांस, पाइकर डांस, नागपुरी प्रदर्शन, हेलीकॉप्टर द्वारा फ्लाई पास, फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट फ्लाई पास, पाइप बैंड प्रदर्शन, कल्यारिपट्टू मार्शल आर्ट्स और खुखरी नृत्य का भी आयोजन किया गया था.
[wpse_comments_template]