Jamshedpur (Sunil Pandey) : शहर की जानीमानी शिक्षाविद ललिता सरीन का गुरुवार को सर्किट हाउस स्थित उनके घर में निधन हो गया. वे 75 वर्ष की थीं. उन्हें एक वर्ष कैंसर था. उनका इलाज चल रहा था. स्वर्गीय ललिता सरीन बारीडीह स्थित जमशेदपुर पब्लिक स्कूल (जेपीएस) की फाउंडर प्रिंसिपल रह चुकी हैं. उन्होंने वर्ष 1988 में इस स्कूल में प्रिंसिपल का पदभार लिया था. वे करीब 20 वर्षों तक इस स्कूल में प्रिंसिपल रहते हुए स्कूल को ऊंचाई पर ले गईं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उलीडीह की महिला से मांगी 50 हजार रंगदारी
उनकी प्रशासनिक क्षमता के कारण ही स्कूल में शिक्षा नई ऊंचाइयों तक पहुंची. जेपीएस से रिटायर होने के बाद उन्होंने मानगो के पारडीह में माउंट जी लिटेरा स्कूल में डायरेक्टर का पदभार संभाला. स्वर्गीय ललिता सरीन की भाभी शुचिता सरीन ने बताया कि उनके भतीजे व सगे-संबंधियों को सूचना दे दी गई है. उनके जमशेदपुर पहुंचने पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वे पिछले एक वर्ष से कैंसर से पीड़ित होने के बावजूद निदेशक के रूप में स्कूल का मार्गदर्शन करती रहीं. ललिता सरीन के निधन से शहर के शिक्षा जगत में मातम का माहौल है. उन्हें जानने वाले एवं इष्ट-मित्रों का उनके आवास पर आना-जाना लगा हुआ है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कपाली में युवक की हत्या मामले में दो युवक हिरासत में, पुलिस कर रही है पूछताछ
Leave a Reply