Jamshedpur (Anand Mishra) : पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना की ओर से मंगलवार को बाल ज्ञानपीठ स्कूल में “वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टिविटी” पहल के तहत क्षेत्र-1 के मेगा पौधरोपण अभियान चलाया गया. इसमें सुखद एवं प्रदूषण मुक्त भविष्य के लिए वृक्षारोपण के महत्व पर बल दिया गया. इस अवसर पर क्लब की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन सीमा बाजपेयी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं. उन्होंने पारिस्थितिकी तंत्र में पेड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका और पर्यावरण प्रबंधन के महत्व पर विस्तृत चर्चा की.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : बैंक व सर्टिफिकेट केस अधिक से अधिक करें निष्पादन – विश्वनाथ शुक्ला
अभियान में विभिन्न क्लबों के अध्यक्षों ने दर्ज कराई उपस्थिति
अभियान में क्षेत्र अध्यक्ष एमजेएफ एलएन नवनीत चौधरी समेत विभिन्न क्लबो के अध्यक्षों ने अभियान में उत्साहपूर्वक उपस्थिति दर्ज करायी और स्कूल परिसर में 40 पौधे रोपे. इस दौरान प्रेसिडेंट एलएन पी. पुष्पलता, पूर्व प्रेसिडेंट एमजेएफ लायन सुचित्रा रूंगटा, सचिव लायन रीता मिश्रा, कोषाध्यक्ष लायन ज्योति सामंता, लायन डॉ मंजू रानी सिंह, लायन पूजा रानी, लायन सृष्टि सेनापति और लायन सुप्रिया सिंह समेत अन्य की सराहनीय भूमिका रही. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि यह पहल लायंस इंटरनेशनल के मूल मूल्यों को दर्शाते हुए पर्यावरणीय स्थिरता और सामुदायिक सेवा के प्रति क्लब की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है.