Jamshedpur (Sunil Pandey) : बॉलीवुड के सदाबहार हरफनमौला गायक किशोर कुमार की जयंती के अवसर पर जमशेदपुर कलाकार मंच की ओर से बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में ‘ एक शाम किशोर दा के नाम’ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत किशोर कुमार के बेहतरीन गीतों में शुमार, ओ मेरे दिल के चैन…और ओ मनचली…से हुई. मंच के अध्यक्ष और शहर के जाने-माने गायक संजीव बनर्जी उर्फ टूबई दा और सचिव राजा बरुआ की. इस शानदार प्रस्तुति के बाद शुरू हो गया किशोर कुमार के एक से बढ़कर एक यादगार गीतों को गाने का सिलसिला, जो देर शाम तक चलता रहा. इस दौरान उड़ीसा के झारसुगुड़ा से आए जाने-माने गायक बापी अधिकारी समेत अन्य गायक गायिका ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी. इससे पूरा माइकल जॉन ऑडिटोरियम गीत संगीत से गूंज उठा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: साकची विष्णु फर्नीचर में तोड़फोड़ का मामला हुआ री-ओपन
वक्ताओं ने किशोर दा को किया याद, कलाकारों को सराहा
इससे पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि शहर की जानी-मानी चिकित्सक डॉ इंदु चौहान के साथ मंच के पैटर्न ऑफ चीफ मिथिलेश कुमार, जीएसटी कमिश्नर, रांची और भाजपा के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी भरत सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. वक्ताओं ने अपने संबोधन में सदाबहार गायक स्वर्गीय किशोर कुमार के जीवन, गायकी और अभिनय के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए जमशेदपुर कलाकार मंच के प्रयासों की जमकर सराहना की. इस मौके पर जमशेदपुर के पूर्व सिविल सर्जन डॉ अरविंद लाल डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह के अलावा शहर के जाने-माने समाजसेवी राजेंद्र सचदेव, विकास सिंह, सूरज भदानी, पप्पू शर्मा और अरुण बाकरेवाल समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : कौशल विकास केंद्र में छात्रों के भविष्य के साथ किया जा रहा है खिलवाड़-रामचन्द्र सहिस
इन्होंने बांधी गीत-संगीत की समा
जाने-माने गायक संजीव बनर्जी और दुबई दा के अलावा राजा बरुआ, बापी अधिकारी, त्रिपोरणा, सुमित्रा बनर्जी, सुनैना, बॉबी, बलदेव, मनप्रीत, हिरॉक, गुरमीत, डोलू, किरण, जावेद और सुदीप दा ने जहां अपनी गायकी से श्रोताओं का दिल जीता, वहीं इस संगीतमय संध्या को सफल बनाने में जमशेदपुर कलाकार मंच के म्यूजिशियंस बीजू, दीपू, शिबू दा, राहुल, राणा, स्वरूप, सोपू, लीड गिटारिस्ट अफरोज के अलावा कौशिक दास उर्फ चिंटू एवं रांची से आए सेक्सोफोन प्लेयर आबिद अंसारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इनके अलावा कार्यक्रम के अतिथियों में शामिल भाजपा नेता समाजसेवी भरत सिंह डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता और इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने भी कार्यक्रम में हरफनमौला गायक किशोर कुमार के सदाबहार गीत प्रस्तुत किए. जिसकी श्रोताओं ने जमकर सराहना की. कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित कुमार दे प्रिया बनर्जी राजीव बनर्जी बबीता जयसवाल श्वेता अधिकारी समेत अन्य लोगों का सक्रिय योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: जनजातीय महोत्सव- 2022 जले में नमक छिड़कने जैसा: सालखन