Jamshedpur: आज साईं भक्तों की आस्था के सबसे बड़ा पर्व ‘साईं ज्योत महोत्सव’ में साईं राम के जयकारे से लौहनगरी गूंज उठी. जी-टाउन साईं मंदिर से माइकल जॉन ऑडिटोरियम तक कोल्हान के सभी जिलों से विभिन्न साईं मंदिरों से साईं ज्योत समितियों का आगमन हुआ. सैकड़ों भक्त अलग-अलग मंडली के रूप में जी-टाउन साईं मंदिर पहुंचे जहां से संध्या 6.30 बजे भक्तगण शोभायात्रा के रूप में गुरुद्वारा रोड होते हुए महोत्सव स्थल माइकल माइकल जॉन ऑडिटोरियम में झूमते गाते मुख्य द्वार पर एकत्रित हुए.
इसे भी पढ़ें: खूंटी : 10 लाख रुपये की अफीम के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, दो लाख रुपये और तीन बाइक भी बरामद
प्राप्तांकों के आधार पर ये रहे विजेता
यहां प्रतियोगिता के जज के रूप में उपस्थित रिटायर डीएसपी बीएन सिन्हा, समाजसेवी प्रभाकर सिंह, अधिवक्ता अजय सिंह राठौर और साईंभक्त विजय सिंह ने विभिन्न समितियों को आकर्षक साईं ज्योत,पालकी शोभायात्रा,संख्या बल और ड्रेस कोड के आधार पर अंक दिए. प्रथम पुरस्कार-11000/- एवं प्रतीक चिह्न-साईं मंदिर बिरसानगर (साईं सरस्वती इंग्लिश स्कूल), द्वितीय पुरस्कार-8100 रुपया एवं प्रतीक चिन्ह- धर्मडीह साईं मंदिर जादूगोड़ा, तृतीय पुरस्कार-5100 रुपया एवं प्रतीक चिन्ह- सिनी साईं मंदिर एवं बर्मामाइंस कैरिज कॉलोनी साईं मंदिर (संयुक्त रूप से), चतुर्थ पुरस्कार-3100 रुपया एवं प्रतीक चिन्ह-सोनारी साईं मंदिर सोनारी, पंचम पुरस्कार-2100 रुपया एवं प्रतीक चिन्ह-साईं मंदिर हाता.
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
साईं ज्योत महोत्सव में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था जिसमें बच्चे न सिर्फ साईं बाबा के आकर्षक स्वरूप में बल्कि राम-सीता, राधा-कृष्ण, हनुमान, झांसी की रानी, भारत माता, परी और अन्य रूपों में नजर आए. सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. वहीं प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वालों को बाबा का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद
समाजसेवी दीपक भालोटिया,पूर्व डीएसपी बीएन सिन्हा,प्रभाकर सिंह, ट्रस्ट के संरक्षक विजय सिंह, गीता सिंह, प्रीतम सिंह भाटिया, विनोद राय, आलोक पंडित, सोनू सिंह, निर्मल डे, संजय शर्मा, शुभम कुमार, अमनदीप सिंह, अमर सिंह, बलजीत सिंह, अमित सोनकर, बिष्णु सोनकर, अमनदीप सिंह, बलजीत सिंह, दीपक पारधे, ऐतेशाम आलम, सुमन शर्मा, विनोद राय,दीपक सोनकर, रेणु रिंगसिया, सुमन सेठी, संजय शर्मा, संजय प्रसाद, निर्मल डे, रविंदर सिहं रिंकूशंकर के पी, संजय पांडे, गुरुशरण कौर, अरूणा भाटिया, मीता चक्रवर्ती, मीना प्रसाद,रुपा कौर, कविता प्रधान, जानकी देवी, सुनीता तिवारी, बसंती दास, मीरा दास, नीतू दुबे, कल्पना चटर्जी, नारायणी दीक्षित सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर: एसीबी के डीएसपी की स्कॉर्पियो से ठेला वाले दो घायल