Jamshedpur (Sunil Pandey) : पिछले छह सालों से हर रोज कविता लिखने के लिए कवि डॉ यमुना तिवारी व्यथित को विधायक सरयू राय ने सराहा. श्री राय ने मनीफीट गुरुद्वारा रोड स्थित उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया. इस दौरान विधायक सरयू राय ने डॉ यमुना तिवारी व्यथित की कविता संग्रह को देखकर उनकी खूब प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि छह सालों तक लगातार प्रतिदिन सामायिक व तत्कालीक घटनाओं पर अपने भावों को कविताओं में अभिव्यक्त करने की इनकी पहल काबिले तारीफ है. यह सब के वश की बात नहीं है. तिवारी जी ने ऐसा कर कीर्तिमान स्थापित किया है. उन्होंने डॉ यमुना तिवारी व्यथित को स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं देते हुए कविताओं के धारा को निरंतर गति देते रहने का सुझाव दिया. इस दौरान डॉ व्यथित ने सरयू राय को अपनी लिखित एक पुस्तक भेंट की. कार्यक्रम के दौरान भोजपुरिया बेयार के रमेश कुमार ने कहा कि डॉ यमुना तिवारी जी 75 साल के उम्र को पार कर चुके हैं फिर भी कविता लेखन में उनकी लग्न और जुनून अद्वितीय है. इनका यह पहल एक दिन दुनिया में तहलका मचाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अंशु के नाम एक और अवार्ड, कोलकाता में मिला “बंगो गौरव-2024”
प्रतिभा के धनी है डॉ यमुना तिवारी
डॉ यमुना तिवारी व्यथित स्कूली जीवन काल से ही कविताएं लिख रहे हैं. आज वो 75 साल के हो चुके हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी उन्होंने अपनी लेखनी को विराम नहीं दिया है. अबतक इनकी कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं जबकि कुछ पुस्तकें प्रकाशित होने के लिए प्रतीक्षारत हैं. बिहार के आरा स्थित वीर कुंवर सिंह कॉलेज में भोजपुरी में लिखित इनकी एक कहानी पाठ्यक्रम में आज भी शामिल है. वहीं आकाशवाणी से दर्जनों कविताओं का प्रसारण अबतक हो चुका है. साहित्य के क्षेत्र में इनकी उपलब्धियों ने इन्हें देशभर के विभिन्न मंचों पर अनेक सम्मान दिलाया है. वर्तमान में डॉ व्यथित साहित्य समिति तुलसी भवन के कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व संभाल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अर्द्ध शहरी क्षेत्रों में कचरा प्रबंधन को लेकर विशेष पदाधिकारी से मिले विधायक मंगल कालिंदी
Leave a Reply