- झारखंड इलेक्ट्रिकल ट्रेड एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा संपन्न
Jamshedpur (Sunil Pandey) : झारखंड इलेक्ट्रिक ट्रेड एसोसिएशन (जेटा) की वार्षिक आम बैठक में सत्र 2024 -25 के लिए नई कार्यकारणी का चुनाव कराया गया. जिसमें संजय जोहर को अध्यक्ष चुना गया. नई कार्यकारिणी में कोल्हान प्रमंडल से व्यापारी प्रतिनिधि के रूप में मोहित मुनका निर्वाचित हुए. संगठन में नई जिम्मेदारी दिए जाने पर मोहित मुनका ने जेटा परिवार का आभार जताया. कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि इस वर्ष ज्यादा से ज्यादा संख्या से लोग इस फोरम से जुड़े ताकि उन्हें व्यापार करने में और भी मजबूती प्रदान हो. उन्होंने जमशेदपुर में संगठन की बैठक कराने की प्रतिबद्धता दोहरायी. श्री मुनका मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में प्रांतीय सायोजक तथा सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंंड इंडस्ट्री में कार्यकारणी सदस्य के रूप में अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस बैठक एवं चुनाव को सफल बनाने में संस्था के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार मारू, वेद प्रकाश बगला, मनोहर गुप्ता, प्रमोद सिंघानिया, आनंद प्रकाश, जुगल केडिया, पंकज चौधरी एवं संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा सरकारी योजनाओं का लाभ – समीर मोहंती
57 वर्ष पहले जेटा का हुआ था गठन
झारखंड इलेक्ट्रिकल ट्रेड एसोसिएशन प्रदेश के इलेक्ट्रिकल व्यवसाय करने वाले व्यापारियों की 57 वर्ष पुरानी संस्था है. वर्तमान में इसमें 300 से ज्यादा फॉर्म रजिस्टर्ड है. प्रमंडलवार कार्यकारिणी सदस्य के अलावे प्रत्येक जिले से प्रतिनिधि इसमें शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : डुमरी के प्रतापपुर व छछंदो में लगा नया ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों में खुशी
[wpse_comments_template]