Jamshedpur (Sunil Pandey) : जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय खतरे को लेकर नेशनल हॉकर फेडरेशन की ओर से जगह-जगह कैंपेन चलाया गया. इस दौरान लोगों को जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाले पर्यावरणीय खतरे से आगाह किया गया. खासकर कोयला एवं डीजल ईंधन का इस्तेमाल बंद करने की अपील की गई. फेडरेशन 13 सितंबर से 20 सितंबर तक पूरे देश में कैंपेन चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : जन शिकायत समाधान कार्यक्रम 20 को, एसपी ने रवाना किया जागरुकता रथ
फेडरेशन के जिला सचिव उत्तम चक्रवर्ती ने बताया कि जलवायु परिवर्तन का सबसे ज्यादा शिकार पथ विक्रेता होते हैं. वे जाड़ा, गर्मी एवं बरसात में खुले आसमान के नीचे अपना रोजी-रोजगार करते हैं. जलवायु परिवर्तन रोकने की दिशा में वैश्विक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन इसका असर नहीं दिख रहा है. क्योंकि सभी देशों का सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा है. आज भी पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले अवयव का उत्पादन एवं बिक्री पर प्रतिबंध नहीं हैं. बल्कि उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए कई संगठनों एवं सरकार का सहयोग तथा सब्सिडी मिल रही है. ऐसे में जलवायु परिवर्तन को रोकना मुमकिन है.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक
उन्होंने आम लोगों से फेडरेशन से जुड़कर इस मुहिम का समर्थन करने की अपील की. इससे पहले शहर के मानगो, डिमना रोड, ओल्ड पुरुलिया रोड, एनएच 33 , साकची, भुईयांडीह, काशीडीह, बर्मामाइंस आदि जगहों में सघन रूप से यह कैंपेन कार्यक्रम चलाया गया. जिसमें पांच सौ से अधिक पथ विक्रेता एवं समाजसेवियों ने भाग लिया. जिसमें सुनीता पोयडा, नागेन्द्र कुमार, खालिद इकबाल, डॉक्टर ताहिर हुसैन, तथा नमिता पात्रो, निर्मला दास, प्रियंका कुमारी, बिट्टू पांडा, प्रतिमा, राजू समेत अन्य शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : वर्ष 2024 का श्रेष्ठ हिन्दी शिक्षक सम्मान डॉ अरुण सज्जन को
Leave a Reply