Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर के करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में मंगलवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विधार्थियों के लिए भाषण एवं लेख लेखन आदि प्रतियोगिता का आयोजन कियाय गया. भाषण में प्रथम संजय सोरेन, द्वितीय सरिता हेंब्रम एवं तृतीय अमित चन्द्र वर्मा रहे, जबकी लेखन में प्रथम रुचिका सिंह, द्वितीय रोहित बास्की एवं तृतीय प्रमिला सोरेन रहीं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज भौतिकी विभाग के डॉ रंजीत कुमार कर्ण उपस्थित थे. उन्होंने स्लाइड्स द्वारा चंद्रशेखर वेंकट रमण के जीवन व उनकी महत्वपूर्ण खोज पर चर्चा की. बताया कि उनके द्वारा 50से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किए गये.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : वर्षा पटेल हत्याकांड में निलंबित एएसआई धर्मेंद्र कुमार को उम्रकैद की सजा
डॉ कर्ण ने बताया कि रमण प्रभाव की खोज पर 1930 में रमन पूरे एशिया महादेश में नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय थे. रमण बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. उन्होंने भारतीय संगीत यंत्र पर भी शोध पत्र प्रकाशित किए. कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग एवं आईक्यूएसी के संयक्त तत्वावधान में किया गया. कॉलेज के विज्ञान को-ऑर्डिनेटर प्रो अरविन्द प्रसाद पंडित ने बताया कि विज्ञान के प्रति बच्चों में रूची जगाने के उद्देश्य से समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस अवसर पर डॉ मौसमी पॉल, प्रॉ विनय कुमार गुप्ता, प्रॉ बिनोद कुमार, डॉ अजय वर्मा, डॉ विजय प्रकाश, डॉ संचिता भोई सेन समेत विभाग के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
Leave a Reply