Jamshedpur (Rohit Kumar) : कदमा थाना अंतर्गत भाटिया बस्ती में नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने, जाति सूचक शब्द बोलते हुए निर्वस्त्र करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता की मां ने कदमा थाना में अमरजीत सिंह, रंजित सिंह और ईशान पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. इधर, पुलिस ने भी प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शिकायत में बताया गया है कि 29 जून को सभी आरोपी घर आए और मारपीट करते हुए नाबालिग को निर्वस्त्र किया और उसका मुंडन कराने का प्रयास किया. इधर, पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : डीएवी एनआईटी में लघु नाटिका से पर्यावरण संरक्षण का संदेश
Leave a Reply