Jamshedpur (Sunil Pandey) : जिले के अधिकारी भाजपा मानसिकता से कार्य ना करें. यह बात पूर्व सांसद सह कांग्रेस नेता डॉ. अजय कुमार ने एक बयान जारी कर कही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के शह पर अधिकारी झारखंड की इंडिया गठबंधन की सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं. उनकी साजिश नाकाम होगी और साजिश करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी. मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि वे इस मामले में कानून विशेषज्ञों से बात करेंगे. भुइयांडीह व उससे सटे कल्याण नगर, इंदिरा नगर एवं छायानगर में एक भी घर नहीं टूटने दिया जाएगा. इस मामले में डीसी को पत्र लिखकर उन्होंने एनजीटी के आदेश से नोटिस जारी किए जाने के संबंध में कुछ सवालों के जवाब मांगे हैं. उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत सरकार को बदनाम करने और सरकार के खिलाफ लोगों को भड़काने का प्रयास किया जा रहा है. एनजीटी ने किस आधार पर यह आदेश दिया गया है. इस संबंध में जिले के अधिकारियों के पास तथ्य परक जवाब नहीं है. हालांकि उन्होंने इसकी जानकारी फोन से मुख्यमंत्री को दी. मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि किसी भी गरीब का घर टूटने नहीं दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पीडीएस डीलरों की अनुकंपा नियुक्ति पर विचार करेगी सरकार – बन्ना गुप्ता
[wpse_comments_template]