- पूर्व सांसद, उपायुक्त और टाटा स्टील यूआईएसएल प्रबंधन से मिले जेम्को बस्तीवासी
- कंपनी प्रबंधन ट्रांसपोर्टेशन के लिए मैदान का उपयोग करने की बनाय रही योजना
- आंदोलन तेज करने की चेतावनी
Jamshedpur (Anand Mishra) : टाटा स्टील यूआईएसएल प्रबंधन जेम्को मैदान का ट्रांसपोर्टेशन के लिए इस्तेमाल करने की प्लानिंग कर रहा है. यह कहना है जेम्को निवासियों का. इस संबंध में जेम्कोवासियों ने बुधवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. बस्तीवासियों ने बताया है कि विगत एक जून को पूर् सांसद डॉ अजय कुमार से बस्तीवासियों की वार्ता हुई थी. उन्होंने इस संबंध में बस्तीवासियों को उपायुक्त और टाटा स्टील यूआईएसएल एमडी से वार्ता करने की सलाह दी थी. बस्तीवासियों के लिए कोई खेल का मैदान नहीं है. जेम्को बस्ती, मिश्रा बागान, महानंद बस्ती, आजाद बस्ती, मछुआ बस्ती, मनीफीट, प्रेमनगर , लक्ष्मीनगर, झगड़ुबागान की इतनी बड़ी आबादी के बीच सिर्फ एक ही खेल मैदान है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : एनआईटी में एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर
कंपनी के अधिकारियों के साथ बस्ती वालों की होगी बैठक
बताया गया है कि उपायुक्त ने बस्तीवासियों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही कंपनी के अधिकारियों के साथ बस्तीवासियों की बैठक बुलाई जाएगी. बस्तीवासी टाटा स्टील यूआईएसएल के एमडी से भी मिलने पहुंचे. कंपनी प्रबंधन की ओर से मैदान देने से साफ इन्कार कर दिया गया. कहा गया कि मैदान का ट्रांसपोर्टेशन के लिए इस्तेमाल करने की योजना चल रही है. स्थानीय निवासी अनिल कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर बस्तीवासी अपना आंदोलन अब तेज करेंगे. नहीं तो आने वाला समय में बस्ती प्रदूषण का शिकार हो जायेगी. दुर्घटना होने की आशंका बढ़ जाएगी. इस संबंध में अब पर्यावरण विभाग, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के पास पत्र भेज कर इसकी शिकायत की जायेगी.
Leave a Reply