- 751 बेड का अस्पताल जनता को जल्द समर्पित होगा : बन्ना गुप्ता
- मंत्री ने 100 बेड के सीसीयू का किया शिलान्यास
Jamshedpur (Sunil Pandey) : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि एमजीएम कॉलेज परिसर में बन रहा 751 बेड का अस्पताल जल्द आम जनता को समर्पित होगा. अस्पताल निर्माण का अधिकांश काम पूरा हो गया है. 25 दिन में यहां ओपीडी सेवा शुरू कर दी जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने शनिवार को निर्माणाधीन अस्पताल परिसर में 100 बेड के सीसीयू (क्रिटिकल केयर यूनिट) के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि तमाम झंझावतों के बीच अस्पताल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. प्राक्कलन के अनुसार 751 बेड के अस्पताल में 131 बेड का आईसीयू तथा 620 बेड के जेनरल वार्ड का निर्माण कराया जा रहा है. साथ ही इसमें 100 बेड का सीसीयू भी जुड़ गया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में अत्याधुनिक कैथ लैब का निर्माण कराया जा रहा है. जिससे मरीजों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पारूल सिंह का तबादला, शताब्दी मजूमदार नई एसडीएम
अत्याधुनिक होगा कैथलैब, नये सिरे से बनेगी मॉर्चरी
उन्होंने पुरानी मॉर्चरी को बेहतर तरीके से बनाने और अत्याधुनिक लुक देने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि अस्पताल का निर्माण कार्य जारी रहेगा. लेकिन जितने भवन बन गए हैं. उनका उपयोग शुरू हो, इसलिए 25 दिन में ओपीडी सेवा शुरू करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए जल्द ही मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय किया जाएगा. इससे पहले मंत्री ने निर्माणाधीन अस्पताल भवन का निरीक्षण किया. जहां-जहां कमियां दिखी उसे ठीक करने का निर्देश दिया. साथ ही निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए कहा. मौके पर उपायुक्त अनन्य मित्तल के अलावे सिविल सर्जन डॉ. शाहिर पॉल, एमजीएम अस्पताल की नव नियुक्त अधीक्षक डॉ. शिखा रानी, प्राचार्य डॉ. हांसदा के अलावे पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, भवन निर्माण समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : आमला टोला में दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन
डीप बोरिंग के लिए पांच करोड़ आवंटित
मंत्री ने कहा कि अस्पताल के संचालन के लिए पांच एमएलडी गैलन पानी की आवश्यकता है. इसके लिए वहां दो नया डीप बोरिंग कराने के साथ ही पहले से स्थित चार बोरिंग की सफाई कराकर उसका उपयोग करने के लिए कहा गया है. इसके लिए पांच करोड़ रुपया तत्काल आवंटित कर काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची में सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति की बैठक 22 को, चार प्रखंडों की कमिटियां होंगी शामिल
एमजीजीएम अस्पताल में भी बन रहा नया भवन
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राजनीतिक विरोधी लगातार उनपर हमला कर रहे थे. अस्पताल के निर्माण का श्रेय लेने की फिराक में थे. लेकिन वे काम में लगे हुए थे. जिसका नतीजा है कि तीन वर्ष में नया अस्पताल भवन बनकर तैयार हो गया. उन्होंने कहा कि एमजीजीएम अस्पताल में भी 434 करोड़ रुपये की लागत से नया भवन बन रहा है. वहां भी तेजी से काम हो रहा है. जल्द ही उक्त भवन को भी चालू किया जाएगा. जिससे कोल्हान के नागरिकों की स्वास्थ्य समस्या समाप्त हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : आजसू पार्टी का जिला स्तरीय सम्मेलन 29 सितंबर को, रामचंद्र होंगे शामिल
Leave a Reply