Jamshedpur (Sunil Sharma) : झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ के बैनर तले जमशेदपुर प्रखंड में पदस्थापित पंचायत सचिवों ने शुक्रवार को दो सूत्री मांग को लेकर मुख्यालय में धरना दिया. धरना उपरांत मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक मांग पत्र बीडीओ सुधा वर्मा को सौंपा गया. संघ के जिलाध्यक्ष सेनापति ने बताया कि पंचायत सचिव की वर्षों पुरानी दो मांगों पर सरकार गंभीर नहीं है. पहली मांग प्रोन्नति (25 प्रतिशत) के आधार पर पंचायत सचिव को प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर योददान कराया जाय. साथ ही शेष पद लिखित परीक्षा के आधार पर भऱा जाय. जबकि दूसरी मांग मुल ग्रेड-पे 2400 रूपये किया जाय. धरना में पंचायत सचिव संघ के सदस्य बनवाली, बबलू नामता, सुष्मिता पाल, त्रिलोचन प्रधान, मेघा कमारी, भारत चंद्र माहतो, स्वाति कुमारी, मौमिता पॉल, जगन्नाथ पाथर, बबीता कुमारी सरदार व अन्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : सांसद आवास पहुंची जल सहिया, मांगा बकाया मानदेय
[wpse_comments_template]