Jamshedpur (Sunil Pandey) : कोविड-19 की चौथी लहर (संभावित) को देखते हुए जमशेदपुर के नीजी अस्पतालों में एहतियात बरतना शुरु हो गया है. कुछ अस्पतालों में यह पूर्ववत जारी है. जिसमें टाटा मोटर्स अस्पताल शामिल है. कोविड-19 की दूसरी एवं तीसरी लहर में ही उक्त अस्पताल में डब्ल्यूएचओ एवं राज्य सरकार की एसओपी का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. हालांकि सरकारी अस्पतालों में मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है. साथ ही टेलीमेडिसिन सेवा को बंद कर दिया गया है. जबकि टाटा मोटर्स अस्पताल में बीते वर्ष प्रारंभ की गई रिपीट मेडिसिन सेवा आज भी जारी है. इस सेवा का मरीज लाभ भी उठा रहे हैं. पूर्व की तरह दो पालियों (सुबह 7:30 से 11:30 बजे एवं दोपहर 01:00 बजे से 04:00 बजे तक) में रजिस्ट्रेशन कराकर कंपनी के कर्मचारी, पूर्व कर्मचारी, आश्रित वगैरह रिपीट मेडिसिन की सेवा प्राप्त कर रहे हैं. टाटा मोटर्स अस्पताल के प्रशासक पार्थो मुखोपाध्याय ने बताया कि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए रिपीट मेडिसिन की सुविधा लागू रखी गई है. उन्होंने बताया कि यह सुविधा अर्थो, सर्जरी, मेडिसिन, पिडियाट्रिक के मरीजों के लिए लागू है. जबकि सायकेट्रिक एवं मेटरनिटी से जुड़े मरीजों को चिकित्सक को दिखाकर उनके परामर्श से दवाएं लेनी पड़ती है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: कपाली गैंगरेप के दोषी राजेश को हाईकोर्ट से बेल,12 लोगों ने किया था गैंगरेप
थर्मल स्कैनिंग एवं मास्क पहनना अनिवार्य
टाटा मोटर्स अस्पताल के प्रशासक पार्थो मुखोपाध्याय ने बताया कि कोविड के मामले में कम होने के कारण सरकार की एसओपी के तहत कर्मचारियों की थर्मल स्कैनिंग एवं मास्क की अनिवार्यता में ढील दी गई थी. लेकिन संभावित लहर को देखते हुए पुनः इसे लागू किया गया है. कंपनी में प्रवेश करने वाले कर्मचारियों की गेट पर थर्मल स्कैनिंग होती है. स्कैनिंग में संभावित तापमान एवं लक्षण के आधार पर जांच करायी जाती है. उन्होंने बताया कि कंपनी में प्रवेश करने वाले कर्मचारियों को मास्क पहनकर आना अनिवार्य किया गया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : आजादनगर में पारिवारिक विवाद में बहनोई ने की साले की पिटाई, खून से लथपथ हालत में पहुंचा थाना
सरकारी अस्पतालों में टेलीमेडिसिन सेवा बंद
कोरोना की दूसरी एवं तीसरी लहर में जिले के सरकारी अस्पतालों, प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में दूर दराज क्षेत्र के मरीजों के लिए टेलीमेडिसिन सेवा शुरु की गई थी. लेकिन कोरोना संक्रमण का दौर थमते ही उक्त सेवा को बंद कर दिया गया. जिसके कारण आज भी सरकारी स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों में मरीजों की बेरोक-टोक आवाजाही जारी है. इस संबंध में पुछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ. जुझार मांझी ने बताया कि टेलीमेडिसिन सेवा फिलहाल बंद है. सरकार की ओर से गाईड-लाईन में छूट दिए जाने के कारण अस्पतालों में मरीजों का उपचार किया जा रहा है. मुख्यालय से नया आदेश आने के बाद नई व्यवस्था लागू होगी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : पोटका में आधा दर्जन महुआ शराब भट्ठियों को किया गया ध्वस्त, संचालक हुआ फरार
गुरूवार को होगी स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा
सिविल सर्जन डॉ. जुझार मांझी ने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर झारखंड में अभी कोई नई गाईड-लाईन जारी नहीं की गई है. जिसके कारण पुरानी व्यवस्था के तहत ही मरीजों का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गुरूवार को मुख्यालय स्तर से कोरोना की संभावित चौथी लहर को देखते हुए एक समीक्षा बैठक बुलायी गई है. संभवतः स्वास्थ्य विभाग के स्तर से कोई दिशा-निर्देश जारी हो. उसके बाद ही पूर्वी सिंहभूम जिले के लोगो के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: शिलापट्ट पर संवेदक का नाम व प्राक्कलित राशि का जिक्र नहीं, धड़ल्ले से हो रहा है सड़क का निर्माण
प्रिकॉशन डोज से पांच लाख लोग वंचित
सिविल सर्जन डॉ. जुझार मांझी ने बताया कि जिले के लोग टीका लेने में कोताही एवं लापरवाही बरत रहे हैं. दूसरा डोज लेने के बाद लोग बूस्टर अथवा प्रिकॉशन डोज लेने केंद्रों पर नहीं जा रहे हैं. जिले में लगभग पांच लाख लोग प्रिकॉशन से वंचित हैं. ऐसे लोगों से उन्होंने अपील की कि वे टीका केंद्रों पर जाकर अपना प्रिकॉशन डोज प्राप्त करें.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : XLRI में पढ़ाई के साथ-साथ मिलेगा प्रतिमाह 50,000 रुपये