Jamshedpur : देशभर में लगातार बढ़ रही महंगाई से जनता परेशान है. महंगाई का सबसे अधिक असर मध्यम और निम्न मध्यम वर्गीय परिवार पर पड़ रहा है. तेजी से बढ़ती महंगाई में लोगों के वेतन में वृद्धि नहीं हो रही है. सीमित आय में लोगों को घर चलाना मुश्किल हो रहा है. बच्चों की स्कूल फीस देने में लोग असमर्थ हो रहे हैं. लोग वेतन और खर्च के बीच तालमेल नहीं बैठा पा रहे हैं. पेट्रोल, रसोई गैस, सब्जियां, राशन, कपड़े और दवाइयां सभी की कीमत बहुत अधिक बढ़ गई है. इसके बोझ से लोग कराह रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : सेल के वरीय प्रबंधक ने निःशुल्क शिक्षा के लिए पश्चिम पंचायत की मुखिया को लिखा पत्र
500 रुपये का हो गया 300 में मिलने वाला सूट
बिष्टुपुर के अमन मार्केट में कपड़ा खरीदने आए कदमा के रहने वाले मोहम्मद रिजवान का कहना है कि कोरोना काल के बाद तेजी से महंगाई बढ़ी है. वह यहां बेटे और बेटी का सूट खरीदने आए हैं. उन्होंने बताया कि छह महीने पहले उन्होंने जो सूट 300 रुपये में खरीदा था. वह अब 500 रुपये में मिल रहा है. उनका कहना है कि ईद पर भी इतनी महंगाई नहीं थी. अब बकरीद के कपड़े के लिये उन्हें ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अब कपड़ा ही नहीं अन्य सामान के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : खाने का तेल हुआ सस्ता, मदर डेयरी ने 14 रुपये प्रति लीटर घटायी कीमत
होटल में खाने-पीने के सामान भी हो गए महंगे
होटल ही नहीं ठेले पर बिकने वाले खाने-पीने के सामान भी महंगे हो गए हैं. महंगाई लगातार बढ़ रही है. साकची के आनंद जुबिली पार्क के सामने ठेले पर डोसा खाने आए हैं. वह बताते हैं कि अब डोसा भी महंगा हो गया है. जो डोसा पहले 50 रुपये में मिल जाता था उसकी कीमत अब 70 रुपये हो गई है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को ही साकची के एक बड़े होटल मे लंच करने गए थे. जो खाना पहले वह परिवार के साथ 500 रुपये में खा लेते थे अब उसका दाम 700 रुपये हो गया है. रोटी तक महंगी हो गई है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : सरकारी महाविद्यालय होते हुए भी जैन कॉमर्स कॉलेज कम फीस लेकर दे रहा बेहतर परिणाम
एक महीने में 2100 का राशन हो गया 2500 रुपये का
इन दिनों राशन में भी महंगाई आ गई है. राशन के दाम आसमान पर हैं. जवाहर नगर के असलम बताते हैं कि पिछले महीने उन्होंने अपने घर का सारा राशन 2100 रुपये में ले लिया था. मगर, अब इस महीने उतने ही राशन के लिये 2500 रुपये देने पड़े हैं. उन्होंने कहा कि लगातार डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं. इसी वजह से महंगाई भी बढ़ रही है. कोरोना काल के बाद तेजी से महंगाई बढ़ी है. महंगाई पर सरकार को अंकुश लगाना होगा. अब तो महंगाई मध्यम वर्ग की भी कमर तोड़ रही है.
इसे भी पढ़ें : शेल कंपनी PIL पर कुछ देर में सुनवाई, पिछली तारीख के बाद से अब तक दायर हो चुकी हैं तीन IA
जीवन रक्षक दवाएं 10 से 20 फीसदी महंगी हुईं
साकची हेल्थ मॉल में दवा खरीदने पहुंचे एसएस शर्मा ने कहा कि जीवन रक्षक दवाओं की कीमतों में 10 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थ्य सेवाएं भी महंगी हो गई हैं, जो आम लोगों के लिए सबसे जरूरी है. अब इलाज से दवा तक में अधिक पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं. कोरोना काल के दौरान कई लोगों का रोजगार चला गया लोग किसी तरह अपना जीवन चला रहे है. वहीं महंगाई की रफ्तार कम होने का नाम ही नही ले रही है. सरकार को आम लोगों से कोई सरोकार नहीं है. हम कहां फरियाद करें यहां सुनने वाला कोई नहीं है.
इसे भी पढ़ें : शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन बढ़त जारी, सेंसेक्स 297 अंक चढ़ा, एशियन पेंट्स के शेयर 1.12 फीसदी लुढ़के
सब्जियों के दाम ने घर का जायका बिगाड़ा : रजनी नायक
जुगसलाई पुरानी बस्ती रोड की रजनी नायक ने बताया कि इन दिनों हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं. पहले आलू 15 से 20 रुपया में मिलता था जो अब 25 हो गया है. इसी तरह टमाटर, प्याज, भिंडी एवं मूली के दाम 40 से 45 रुपया प्रति किलो हो गया है. अब कम सब्जियों से ही काम चलाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम होने के कारण कई हरी सब्जियों के भाव भी काफी बढ़ गए हैं. जिसके कारण उन्हें नहीं खरीदा जा सकता. उन्होंने सरकार से रोजमर्रा की चीजों के दाम कम करने की अपील की.
Leave a Reply