- दो महीने से जल संकट से जूझ रहे मानगोवासी
- वाहनों की धुलाई के लिए कनेक्शन देने से हो रही पानी की बर्बादी
Jamshedpur (Sunil Pandey) : मानगो में पेयजल संकट गहराते जा रहा है. दो माह से घरों में पानी की सप्लाई बाधित है. जिसके कारण लोगों का धैर्य शुक्रवार को जवाब दे गया. गुस्साए लोगों ने जलापूर्ति योजना के जवाहरनगर स्थित फिल्टर प्लांट पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा नेता विकास सिंह ने किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर वे लोग कई दिनों से विभाग में शिकायत दर्ज करा रहे थे. लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : मुस्लिम बस्ती से 19 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार, मोबाइल व बाइक जब्त
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि निगम की ओर से वाहनों की धुलाई के लिए खोले गए सर्विस सेंटर में पानी का कनेक्शन दिया गया है. जिसके कारण वे लोग पानी की ज्यादा बर्बादी करते हैं. पानी की बर्बादी होने से घरों में सप्लाई बाधित होती है. अभी पर्व-त्योहार का सीजन आने वाला है. ऐसे में घरों की साफ-सफाई प्रभावित हो रही है.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : बेनशुली रोटा डैम समीप जंगल में जंगली हाथी का दल पहुंचने से ग्रामीण दहशत में
मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा बिजली पानी लोगों की मूलभूत सुविधा है. निगम को समय पर होल्डिंग टैक्स और पानी का बिल देने के बाद भी आम लोग मुलभूत सुविधा से वंचित हैं. विभाग के अधिकारियों को दस दिनों में समस्या का समाधान करने के लिए कहा गया. अन्यथा बाध्य होकर फिल्टर प्लांट में घेरा डालो, डेरा डालो कार्यक्रम चलाया जाएगा. प्रदर्शन में अधिवक्ता अजीत सिंह, शशिकांत मंडल, सूरज मंडल, शत्रुघ्न सिंह, रोहित मंडल, लव शर्मा, मंटू शर्मा, विवेक सिन्हा, मुन्नी देवी इंद्राणी देवी, रेश्मा सिंह संदीप शर्मा, सरोज देवी, राजेश सिंह, राणा मुखर्जी, नेपाल मुखर्जी, विजय कुमार सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी का जमशेदपुर दौरा 15 सितंबर को, बिजली विभाग ने तीन अफसर किये प्रतिनियुक्त
Leave a Reply