- टाटानगर स्टेशन एवं आसपास का लेगी जायजा
- रेल जीएम ने स्टेशन पहुंचकर तैयारियों का किया निरीक्षण
Jamshedpur (Sunil Pandey) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर आगमन को देखते हुए सारी तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं. प्रधानमंत्री की सुरक्षा का प्रमुख हिस्सा एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) का 40 सदस्यीय दल 11 सितंबर को जमशेदपुर पहुंच जाएगा. यहां आने के बाद टीम रेलवे एवं जिला प्रशासन की ओर से की गई तैयारियों का जायजा लेगी साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. एसपीजी की टीम को ठहराने की व्यवस्था सर्किट हाउस में की गई है. दूसरी ओर पीएम के कार्यक्रम को लेकर टाटानगर में चल रही तैयारियों का निरीक्षण करने मंगलवार को रेल जीएम एके मिश्रा अन्य अधिकारियों के साथ टाटानगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने टाटानगर स्टेशन के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल एवं अन्य बाहरी तैयारियों का निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : मनोहरपुर में नाला में डूबने से चार साल की बच्ची की मौत
10.30 में स्टेशन पहुंचेंगे पीएम, टाटा-पटना वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे
15 सितंबर को प्रधानमंत्री सुबह के लगभग 10:30 बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन से टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही यहां से झारखंड के अन्य स्टेशनों से रवाना होने वाली वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. उक्त जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम एके मिश्रा ने दी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं. 14 सितंबर तक सारी तैयारियां पूरी हो जाएंगी.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : शोध कार्य विकास की आधारशिला – डॉ. एनआर मृणाल
कृषि मंत्रालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रधानमंत्री
उन्होंने कहा कि टाटानगर रेलवे स्टेशन में कृषि मंत्रालय द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें प्रधानमंत्री शामिल होंगे और फिर जमशेदपुर में आयोजित अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि एक से दो दिनों के अंदर एसपीजी की टीम के साथ भी बैठक की जाएगी. साथ ही पीएम की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ को भी जिम्मेदारी दी गई है. स्वच्छता पखवाड़ा के संबंध में उन्होंने कहा कि 14 सितंबर से लेकर एक अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा चलेगा. केंद्र सरकार की दिशा निर्देशानुसार रेलवे द्वारा इस पखवाड़े में अपने दायित्व का निर्वहन किया जाता है और आगे भी किया जाएगा. इस दिशा में रेलवे द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है.