Jamshedpur (Sunil Pandey) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 15 सितंबर के प्रस्तावित जमशेदपुर दौरे को लेकर रेलवे एवं पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से आंतरिक तैयारियां शुरु कर दी गई हैं. बुधवार को रेलवे जीएम एके मिश्रा ने टाटानगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी पीएम के आगमन के मद्देनजर किया. वहीं देर रात रेलवे के अधिकारियों के अलावे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सांसद बिद्युत बरण महतो भी शामिल हुए. इस दौरान आधिकारिक कार्यक्रम आने से पहले तैयारियों पर चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सरदार बल्लभ भाई पटेल स्कूल में शिक्षक दिवस मना, सम्मानित किए गए शिक्षक
बैठक में वरीय आरक्षी अधीक्षक किशोर कौशल, डीडीसी मनीष कुमार, एसडीओ पारुल सिंह तथा रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे. जिसमें कार्यक्रम की रुपरेखा पर चर्चा की गई एवं कार्यक्रम को सफल और व्यवस्थित करने का निर्णय लिया गया. दूसरी ओर रेलवे एवं प्रशासनिक अधिकारी महानगर भाजपा के नेताओं से संपर्क स्थापित कर पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी ले रहे हैं. इस संबंध में पुछे जाने पर भाजपा महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने बताया कि प्रधानमंत्री का 15 सितंबर को जमशेदपुर आना तय है. इसको लेकर पार्टी स्तर से तैयारियां की जा रही है. उनका आधिकारिक कार्यक्रम आने के बाद तैयारियों को अंतिम रुप दिया जाएगा.
Leave a Reply