Jamshedpur (Rohit Kumar) : मानगो थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर 15 के पास पुलिस ने सोमवार रात ब्राउन शुगर के साथ विजय केसरी तंतूबाई को गिरफ्तार किया था. तलाशी के क्रम में उसके पास से कुल 21 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया था. इधर, मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी मुख्यालय 1 भोला प्रसाद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जवाहरनगर रोड नंबर 15 के पास एक युवक ब्राउन शुगर बेच रहा है. सूचना पाकर पुलिस ने तत्काल छापेमारी की और युवक को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के क्रम में उसके पास के कुल 21 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. इसके अलावा युवक के पास से दो हजार रुपये, एक बाइक और मोबाइल भी जब्त किया गया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रेल क्षेत्र में बाधित विकास कार्य शुरू कराएं – मुखिया संघ
[wpse_comments_template]