- बारिश में भींगकर धातकीहीह मैदान पहुंचे लोग
- जुलूस में पोस्टर लेकर वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का जताया विरोध
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदुपर में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जुलूस निकालकर लोगों ने खुशी एवं विरोध दोनों जताया. खुशी अपने पैगम्बर के जन्म दिन को याद में मनायी. वहीं केंद्र सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड में किए जा रहे संशोधन पर विरोध जताया. इससे पहले सुबह शहर के अलग-अलग हिस्सों से जुलूस की शक्ल में लोग धातकीडीह मैदान पहुंचे. धातकीडीह में जुटे जमात के लोगों ने वक्फ बोर्ड में हालिया लाए गए संशोधन बिल का विरोध किया. मंच पर बैठे अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष समेत मुफ्ती जियाउल मुस्तफा, मौलाना बुरहानुल होदा, मौलाना शमशादुल कादरी, मौलाना इंतखाब आलम मिस्बाही, मौलाना कलीमुद्दीन, सफी अहमद, माजिद अख्तर, मौलाना सलाउद्दीन, बाबर खान आदि ने हाथों में पोस्टर पकड़कर उक्त बिल का विरोध किया. वहीं रास्ते में छोटे-छोटे बच्चों ने हाथों में पोस्टर लेकर अपना विरोध दर्ज कराया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : प्रशासन नदी तट के इलाकों की सतत निगरानी करे – सरयू राय
तकरीर, दुआ के बाद जुलूस का हुआ समापन
मानगो क्षेत्र का जुलूस पहले गांधी मैदान पहुंचा. वहां से सभी एक साथ अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर साकची आम बगान मैदान पहुंचे. टेल्को, गोलमुरी, साकची, शास्त्री नगर, सोनारी, धतकीडीह, बिष्टुपुर, रामदास भट्टा, न्यू रानी कुदर के जुलुस सीधे आमबगान मैदान में जुलूस-ए-मोहम्मदी में शामिल हुआ. साकची आमबागान मैदान में उलेमा-ए-करमा की तकरीर के बाद जुलूस सकची गोलचक्कर के रास्ते स्टेट माइल रोड, जुस्को ऑफिस गोलचक्कर से होते हुए सीधा धातकीडीह सेंटर मैदान पहुंचा. जबकि परसुडीह. मगदमपुर, जुगसलाई के जुलुस बिष्टुपुर होते हुए धातकीडीह पहुचा. वहां तकरीर, दुआ के बाद जुलूस का समापन हुआ.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : बंदगांव में धूमधाम से करम राजा का निकला विसर्जन जुलूस
जुलूस के दौरान मानगो व जुगसलाई में लगा जाम
जुलूस के दौरान निरंतर वर्षा होती रही. लेकिन इसमें शामिल लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ. तंजीम के अध्यक्ष की अपील का जुलूस में शामिल लोगों ने पालन नहीं किया. अधिकांश क्षेत्रों से आए जुलूस में डीजे सिस्टम बजते रहा. इस दौरान कई उत्साही युवक दो पहिया वाहन से स्टंट करते भी दिखे. जुलूस के दौरान सुबह मानगो पुल पर जाम लग गया. जिसके कारण वाहनों की आवाजाही थम गई. मानगो पुल से जुलूस के आगे बढ़ने के बाद जाम खुला. यही स्थिति जुगसलाई में देखने को मिली. मकदमपुर, किताडीह से जुलूस की शक्ल में लोग जुगसलाई फाटक पहुंचे. वहां से जुगसलाई कमिटी के साथ बिष्टुपुर की ओर बढ़े. जिसके कारण मुख्य मार्ग कुछ समय के लिए जाम हुआ. हालांकि बिष्टुपुर से आने वाले मार्ग से लोगों ने आना जाना किया. जुलूस के दौरान जगह-जगह लंगर शिविर लगाए गए. जिसका जुलूस में शामिल लोगों ने लाभ लिया.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त कर रही कंपनी – पांडेय