- 24 जुलाई तक महिलाएं कर सकेंगे राखियों व घरेलू सामानों की खरीदारी
Jamshedpur (Sunil Pandey) : मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर शाखा का तीन दिवसीय राखी मेला सोमवार को बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में शुरू हुआ, जो आगामी 24 जुलाई बुधवार तक चलेगा. मेला रोजाना सुबह 11 बजे से रात 09 बजे तक खुला रहेगा. मेले का उद्घाटन एसडीओ पारूल सिंह को करना था. लेकिन प्रशासनिक व्यस्तता की वजह से वे नहीं पहुंच पायीं. जिसके बाद संस्था की लता अग्रवाल, मंजू खंडेलवाल, प्रभा पाडिया, बीना खीरवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर मेला का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया. मेला के पहले दिन ही महिलाओं की काफी भीड़ दिखी. मंच संचालन सरस्वती अग्रवाल ने किया. जबकि स्वागत भाषण अध्यक्ष रानी अग्रवाल और धन्यवाद ज्ञापन कंचन खीरवाल ने किया.
इसे भी पढ़ें : Chandil : भाजपा नेता ने ग्रामीणों के बीच बांटे टॉर्च और पटाखा
Leave a Reply