Jamshedpur (Sunil Pandey) : संयुक्त फोरम ऑफ यूनियन बैंक के आह्वान पर अखिल भारतीय स्तर पर शुक्रवार को बैंकों में एक दिवसीय हड़ताल रही. हालांकि इस हड़ताल में सभी बैंक शामिल नहीं हुए. लेकिन यूनियन बैंक की सभी शाखाएं आज प्रभावित हुईं. सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट बैंक इम्प्लाईज एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएन सिंह तथा महासचिव सुजय राय ने हड़ताल को सफल बताते हुए यूनियन बैंक के इकाई के नेता जीसी तिवारी, शंकर दयाल,रामजी सिंह तथा संजय कुमार के नेतृत्व में हुए इस हड़ताल को अंजाम देनेवाले सभी साथियों को बधाई दी. इस अवसर पर सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन के एके मैत्रा, बिमान दास गुप्ता, मनोतोष चक्रवर्ती, सुब्रतो कुंडु, तापस दास और सी वेकंट राव आदि भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बिना भोज के आनंदमार्गी चंद्र मुन्ना देवी का श्राद्धकर्म संपन्न
यह हड़ताल बैंकों में सभी पदों पर पर्याप्त बहाली, वर्षों से सेवा प्रदान वाले अस्थाई कर्मचारियो को स्थायी करने तथा अप्रेंटिसशिप, आउटसोर्सिंग एवं ठेकेदारी प्रथा के खिलाफ आहूत की गई. बैंक इंप्लाई फेडरशेशन ऑफ इंडिया (बेफी) से जुड़े यूनियन बैंक के सदस्यो ने शाखाओं के सामने नारेबाजी कर हड़ताल को सफल बनाया.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : नूतनगड़ गांव का भाजपा जिला मंत्री गीता मुर्मू ने किया दौरा