Jamshedpur (Sunil Pandey) : खाद्य आपूर्ति, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की सचिव हिमानी पांडे ने कहा कि राशन कार्डधारी पीडीएस दुकानों से पहले राशन लें उसके बाद अंगूठा लगाएं. ताकी आपका हक मारा नहीं जा सके. इसी तरह सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत धोती-साड़ी प्रापात करें. कहा कि राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए ही ई-पॉस मशीन से वितरण की व्यवस्था लागू का गई है. हिमानी पांडेय शुक्रवार को जमशेदपुर प्रखंड के उत्तर-पूर्वी गदड़ा पंचायत में शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार का यह काफी महत्वकांक्षी कार्यक्रम है. जिसमें सरकार स्थानीय प्रशासन के माध्यम से प्रत्यक्ष रूप से लोगों से जुड़ रही है. जितने भी लाभुकों के आवेदन आएंगे निश्चित ही उनको लाभ मिलेगा. सभी आवेदनों की ऑनलाइन मॉनिरिंग राज्य स्तर से की जा रही है. उन्होंने पूरे राज्य में सबसे ज्यादा आवेदन एवं निष्पादन पूर्वी सिंहभूम जिले में होने पर प्रसन्नता जाहिर की.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : 111 रुपये के चक्कर में 2.50 लाख गंवाना पड़ा
सरकार का प्रयास हो रहा सफल- मंगल कालिंदी
कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि सरकार आपके द्वार के तहत पंचायत स्तरीय शिविर लगाने का राज्य सरकार का निर्णय सफल साबित हो रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक पूरे राज्य में 8 लाख से ज्यादा लोगों के आवेदन पर कार्रवाई की जा चुकी है जो प्राप्त आवेदनों का करीब 50 फीसदी है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि दूसरे चरण की समाप्ति तक अन्य जितने भी छूटे हुए लाभुक होंगे उन्हें भी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लांच की “हे छठी माई” गीत
पंचायतों में आकर जमा कराएं आवेदन- उपायुक्त
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का पहला चरण 22 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगा. शिविर में आए लोगों से अपील करते हुए उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि वैसे सभी व्यक्ति जो किसी न किसी योजना के लिए योग्य हों तथा किसी कारणवश अपना आवेदन नही दे पाएं वे शिविर के आखिरी दिन पंचायतों में आयोजित हो रहे शिविर में जाकर आवेदन जमा कराएं. ताकि उनकी समस्याओं का समाधान आपसी समन्वय से ऑनस्पॉट किया जा सके. जिला उपायुक्त ने कहा कि जो गैप पहले चरण में रह गया होगा उसकी समीक्षा कर उसे दूसरे चरण (01-14 नवंबर) तक आयोजित होने वाले पंचायत स्तरीय शिविरों में पूरा करने का प्रयास होगा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : सुंदरनगर तालाब से अधेड़ का शव बरामद
2670 आवेदन आए, 2026 का ऑनस्पॉट निष्पादन
पंचायतस्तरीय शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के 2670 आवेदन आए. जिसमें 2026 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया. जिसमें 1255 लाभुकों को सोना सोबरन धोती साड़ी योजनास, 269 लाभुकों को सर्वजन पेंशन का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया, 50 आवेदन जाति प्रमाण पत्र, 29 आय तथा 41 आवासीय प्रमाण पत्र, ई श्रम पोर्टल पंजीकरण 16, मुख्यमंत्री पशुधन योजना का 43, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन 52, धान अधिप्राप्ति हेतु 25 किसानों का निबंधन हुआ, सावित्री बाई फुले समृद्धि योजना के तहत 186 छात्राओं ने आवेदन किया. कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम संदीप कुमार मीणा, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार एवं अंचल अधिकारी अमित कुमार मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : RAF की 106वीं बटालियन ने वीर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि