jamshedpur, (Mujtaba Haider Rizvi) : जमशेदपुर में साकची, मानगो बस स्टैंड, बर्मामाइंस बाजार और बारीडीह के मर्सी अस्पताल के पास मौजूद रैन बसेरों की मरम्मत के काम में एक पेच आ गया है. जेएनएसी के सू़त्रों के अनुसर इन रैन बसेरों के लिए जो रकम आवंटित की गई है, उस पर काम करने से इंकार कर दिया है. इस वजह से अब जेएनएसी को इन रैन बसेरों के प्राक्कलन को रिवाइज करना होगा. प्राक्कलन को रिवाइज करने के लिए इसे हेडक्वार्टर को भेजा जाएगा.
इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा : बाइक सवार युवक ने टेकर से उतर रहे यात्री को मारी टक्कर, दोनों जख्मी
साल 2020 में बना था प्राक्कलन
इन रैन बसेरों की स्थिति जर्जर हो चुकी है. इनकी मरम्मत का काम जरूरी है. इस वजह से जेएनएसी ने इसकी मरम्मत का काम करने के लिए हेडकर्वाटर को प्राक्कलन बना कर भेजा था. वहां से एक रैन बसेरा की मरम्मत के लिए साढ़े तीन लाख रुपये से लेकर पांच लाख रुपये तक आवंटित किए गए हैं. अब इस रकम को बढ़ाने के लिए प्रस्ताव तैयार हो रहा है. प्रस्ताव तैयार कर हेडक्वार्टर को भेजा जाएगा.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : झामुमो ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति के लिए समर्थन देने का निर्णय नहीं लिया- सूर्य सिंह बेसरा
Leave a Reply