- 25 जुलाई तक अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
- आरक्षण रोस्टर के आधार पर कोटिवार पद तय
Jamshedpur (Sunil Pandey) : पूर्वी सिंहभूम जिले में चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए प्रमंडलीय आय़ुक्त का अनुमोदन प्राप्त होने के बाद विज्ञापन प्रकाशित कर दिया गया है. दसवीं पास युवक थानावार होने वाली बहाली में भाग ले सकते हैं. इसके लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में नियुक्ति समिति का गठन किया गया. जिले में कुल 306 पदों पर नियुक्ति की जानी हैं. इसमें अनारक्षित श्रेणी के 160, अनुसूचित जन जाति के 72, अनुसूचित जाति के 16, पिछड़ा वर्ग के 17 पद तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 41 सीटें आरक्षित की गई हैं.
इसे भी पढ़ें : Dumaria : डुमरिया थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित
25 जुलाई तक जमा कर सकेंगे आवेदन
चौकीदार नियुक्ति की अर्हता पूरी करने वाले अभ्यर्थी 25 जुलाई तक निबंधित डाक, स्पीड पोस्ट अथवा हाथों हाथ उपायुक्त कार्यालय स्थित जिला चौकीदार नियुक्ति कोषांग में आवेदन जमा करा सकते हैं. परीक्षा के लिए कोई शुल्क देय नहीं है. लेकिन सभी जरूरी प्रमाण पत्रों को स्वयं अभिप्रमाणित करते हुए दो सादे लिफाफे पर 26 रुपये का अपना पता लिखा लिफाफा के साथ आवेदन 25 जुलाई तक कोषांग में जमा हो जाना चाहिए. उक्त तिथि के बाद प्राप्त हुए आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : पत्नियां घर का माहौल बेहतर रख परिवार को तनाव मुक्त रखती हैं – सीजीएम
अभ्यर्थियों को क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान जरूरी
चौकीदार की बहाली की अर्हता रखने वाले अभ्यर्थियों की पहले 50 अंकों की लिखित परीक्षा ली जाएगी. जिसमें जिले से संबंधित सामान्य ज्ञान एवं भाषा के रूप में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत के अलावे जनजातीय भाषा यथा मुंडारी, हो, संथाली, कुड़खू तथा क्षेत्रीय भाषा के रूप में कुड़माली, बांग्ला, उर्दू तथा उड़िया भाषा से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. उल्लेखित भाषाओं में से किसी एक भाषा की परीक्षा अभ्यर्थी विकल्प के आधार पर दे सकेंगे. लिखित परीक्षा में 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा. 50 अंकों की बहुविकल्पीय परीक्षा के लिए डेढ़ घंटे का समय दिया जाएगा. इसके अलावे 20 अंकों की शारीरिक परीक्षा होगी.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : पति पर जानलेवा हमले के आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा
पांच मिनट में पूरी करनी होगी एक मील की दौड़
चौकीदार की बहाली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा से गुजरना होगा. पुरुष अभ्यर्थियों को पांच मिनट में एक मील की दौड़ पूरी करनी होगी. उक्त अवधि में दौड़ पूरी करने वाले को 20 अंक प्रदान किए जाएंगे. जबकि छठे मिनट में पहुंचने वाले को 10 अंक मिलेंगे. उसके बाद दौड़ पूरी करने वाले को कई अंक नहीं मिलेगा. इसी तरह महिला अभ्यर्थियों के लिए आठ मिनट या उससे पहले दौड़ पूरी करने पर 20 अंक तथा 10 मिनट में पूरी करने वालों को 10 अंक प्रदान किया जाएगा. सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक माप 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए. जबकि अनुसूजित जाति एवं जनजाति के पुरुष अभ्यर्थियो के लिए 155 सेंटीमीटर एवं महिलाओं के लिए 148 सेंटीमीटर निर्धारित किया गया है.