- रामार्चा पूजा के बाद रुद्राभिषेक में उमड़े श्रद्धालु
- राजनीतिक दलों के लोगों ने ग्रहण किया “महाप्रसाद”
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के बारीडीह स्थित कार्यालय में श्रावण मास के प्रथम सोमवार के अवसर पर भगवान शिव के रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया. रुद्राभिषेक संपन्न होने के बाद दोपहर एक बजे से रामार्चा मैदान में हजारों लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया. महाप्रसाद ग्रहण करने के लिए लोग देर रात तक आते रहे. रामार्चा पूजा और रुद्राभिषेक कराने वाले पंडित विनोद पांडेय ने बताया कि सोमवार की सुबह सबसे पहले गौरी-गणेश, वरुण, नवग्रह, मात्रिका आदि का पूजन किया गया. इसके बाद भगवान का शिवलिंग बनाया गया. फिर उनका आवाहन किया गया. इसके उपरांत विग्रह स्नान कराया गया. दूध, दही, मधु, घी, गन्ने का रस, भांग का रस और पवित्र भस्म को घोल कर शिवजी को स्नान कराया गया. उसके बाद भगवान को भोग लगाया गया. भोग लगाने के बाद उसे ग्रहण करने के लिए प्रभु की पूजा की गई. इसके पश्चात रुद्राभिषेक शुरु गुआ. इस दौरान रुद्रअष्टधायी का पाठ अनवरत चलता रहा. रुद्राभिषक संपन्न होने के बाद शिव जी का प्रसाद वितरित किया गया।
इसे भी पढ़ें : Adityapur : सड़कों पर वाहन पार्किंग व दुकान लगाने पर डीसी ने दिए कार्रवाई के आदेश
महाप्रसाद ग्रहण करने पहुंचे आम व खास
रुद्राभिषक संपन्न होने के बाद कल संपन्न रामार्चा पूजा का महाप्रसाद रामार्चा मैदान में वितरित किया गया. इस बार रामार्चा पूजा के महाप्रसाद में बक्सर के कुशल कारीगरों द्वारा हाथी कानपूड़ी, आलू परवल की सब्जी, आलू बैंगन की सब्जी, टमाटर की खट्टी-मीठी चटनी और बुंदिया बनाया गया था. प्रसाद ग्रहण करने वालों में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के उत्तर पूर्व क्षेत्र के पूर्व संचालक सिद्धिनाथ सिंह, जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन सिंह, पूर्व कोल्हान आयुक्त विजय कुमार सिंह, खादी बोर्ड के मनोज कुमार सिंह, जिला परिषद की सदस्य कविता परमार, जेएनएसी के डिप्टी टाउन कमिश्नर कृष्ण कुमार, पथ निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता दीपक सहाय, उद्योगपति राज कुमार अग्रवाल, टाटा मोटर्स के टाउन एडमिनिस्ट्रेटर रजत सिंह, बी एन सिंह, जुस्को के प्रबंधक निदेशक ऋतुराज सिन्हा, कारपोरेट सर्विसेज के चीफ प्राण्य सिन्हा, टाटा स्टील के बीपीसीएस चाणक्य चौधरी, भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह, साहिबगंज के भाजपा नेता अमित कुमार सिंह, पूर्व भाजपा नेता और समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, नेपाली समाज के विजय दमाई, वरिष्ठ नागरिक सेवा संघ के शिवपूजन सिंह, कई मंदिरों के प्रतिष्ठित पुजारी, पटेल समाज के प्रतिष्ठित लोग आदि प्रमुख थे.