- ग्राउंड प्लोर एवं बेसमेंट में चल रहा था दुकान
- टाइटन आई बिल्डिंग पर 23 जुलाई भी चलेगा अभियान
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने सोमवार को साकची एसएनपी एरिया स्थित होल्डिंग नंबर 104 एवं 11 व 12 में जेसीबी चलाकर बेसमेंट एवं ग्राउंड फ्लोर खाली कराया. होल्डिंग नंबर 104 में टाइटन आई नामक दुकान चल रही है. जबकि होल्डिंग नंबर 11 व 12 में मिट्टी मिर्ची नामक रेस्टोरेंट एवं रिलायंस फ्रेस चल रहा है. अभियान चलाने के लिए एसडीओ ने मनीष खलको को बतौर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया था. इस दौरान सिटी मैनेजर जॉय गुड़िया तथा अक्षेस के अभियंता एमएल प्रधान समेत पुलिसकर्मी मौजूद रहे. दोनों प्रतिष्ठानों को कई बार नोटिस देकर ग्राउंड प्लोर एवं बेसमेंट खाली कराने के लिए कहा गया. लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसी बीच हाई कोर्ट के निर्देश पर ग्राउंड फ्लोर एवं बेसमेंट खाली कराना का शपथ पत्र जमशेदपुर अक्षेस ने कोर्ट को दिया तथा अमल में लाने की बात कही. इसी के तहत यह कार्रवाई की गई.
इसे भी पढ़ें : Chandil : एनएच पर अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो, बच्ची घायल
अक्षेस के अभियंता एमएल प्रधान ने बताया कि टाइटन आई वाले भवन का ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह खाली नहीं हो पाया है. जिसके कारण 23 जुलाई को भी वहां अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया जाएगा. इससे पहले जेसीबी लेकर पहुंची अक्षेस की टीम को देखकर वहां अफरा-तफरी जैसा माहौल हो गया. आनन-फानन में ग्राउंड फ्लोर में रखे सामान को हटाया जाने लगा. लेकिन ढांजा रह गया. जिसे बोलडोजर से ढाह दिया गया. जबकि आंतरिक अतिक्रमण को मजदूरों से तोड़वाया गया.
Leave a Reply