- उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन, मांग पत्र सौंपा
Jamshedpur (Sunil Pandey) : मजदूर विरोधी श्रम कानून लागू करने के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियन तथा संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को काला दिवस मनाया. इसके तहत जमशेदपुर के नेताओं ने रैली निकालकर उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. साथ ही प्रधानमंत्री एवं श्रम मंत्री को संबोधित मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा. ट्रेड यूनियन के संयुक्त मंच, कोल्हान की ओर से विश्वजीत देब ने बताया कि यह गंभीर चिंता का विषय है कि कई मौकों पर वैकल्पिक नीतियों के रूप में जन मुद्दों पर मांग उठाने के बावजूद केंद्र सरकार उन मांगों को उचित प्राथमिकता नहीं दे रहे है. उन्होंने कहा कि विरोध के बावजूद सरकार ने मजदूर विरोधी श्रम कानून लागू कर दिया. जिसका पूरे देश में विरोध हो रहा है. प्रदर्शन में केके त्रिपाठी, संजय कुमार, जे मजूमदार, गुप्तेश्वर सिंह, टी मुखर्जी, बिमान चटर्जी नागराजू, केपी सिंह, वाई डी मौली, विनय कुमार आदि शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आम सभा, नई प्रबंधन समिति गठित
ट्रेड यूनियनों की मांग है कि चारों श्रम संहिताओं को निरस्त करते हुए सभी श्रमिकों के लिए 26 हजार रुपये प्रति माह का राष्ट्रीय मासिक न्यूनतम वेतन, ईपीएस योजना के तहत सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 10 हजार रुपये की न्यूनतम पेंशन और एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) को निरस्त कर पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) लागू करे. इसके अलावा अन्य मांगों में ठेका प्रथा खत्म करने, अनियमित और आकस्मिक पदों पर सामूहिक नियुक्तियों पर रोक लगाने, समान कार्य के लिए समान वेतन और लाभ, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को पेंशन सहित व्यापक सामाजिक सुरक्षा, स्कीम वर्कर्स को सरकारी कर्मचारी के रूप में मान्यता, वैधानिक न्यूनतम वेतन, ग्रेच्युटी, पेंशन सहित सामाजिक सुरक्षा, अनौपचारिक क्षेत्र के श्रमिकों और गिग वर्कर्स के लिए कानूनी और सामाजिक सुरक्षा, निर्माण श्रमिकों को ईएसआई कवरेज, पंजीकृत सभी श्रमिकों को स्वास्थ्य योजनाओं, मातृत्व लाभ, जीवन और विकलांगता बीमा का कवरेज सुनिश्चित करने जैसी मांगें शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : शिव गुरु चर्चा को लेकर पहुंचे तीन जिले के शिष्य
Leave a Reply