- मन्नत पूरी होने पर भेड़, बकरा व मुर्गे की दी जाती है बलि
Jamshedpur (Sunil Pandey) : पटमदा प्रखंड के लावा पंचायत अंतर्गत गाड़ीग्राम गांव में मंगलवार को जाहेरथान में अच्छी बारिश व सुख समृद्धि की कामना करते हुए ग्रामीणों ने जांताल (आषाढ़ी) पूजा की. जिसमें गांव के लोगों ने हिस्सा लिया. पुजारी नरेश सिंह तथा सहयोगी के रूप में बुचेन लाया व धनंजय सिंह ने विधिवत रूप से पूजा संपन्न कराई. जानकारी देते हुए गांव के अमर सिंह सरदार ने बताया कि पूर्वजों के द्वारा बनाए गए नियमानुसार यहां जांताल (आषाढ़ी) पूजा हर साल आषाढ़ महीने के किसी भी मंगलवार को किया जाता है. मन्नतें पूरी होने पर ग्राम देवता के समक्ष भेड़, बकरा व मुर्गियों की बलि चढ़ाई जाती है. उसी परंपरा के तहत इस वर्ष पूजा की गई. पूजा को सफल बनाने में गांव के सनातन सिंह सरदार, महेंद्र लाया, सुचांद सिंह, अष्टमी सिंह, मनोहर सिंह, बिसखा सिंह, जयंती सिंह व उपेन सिंह आदि ने सराहनीय योगदान दिया.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : पशुपालन विभाग की ओर से लाभुकों को बांटे गये बकरा-बकरी