Anand Mishra | Jamshepur
आसन्न लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान में झारखंड समेत बिहार व उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस बार चुनाव के पहले चार चरणों में मतदान में पुरुष मतदाता आगे रहे, लेकिन पांचवें चरण में महिलाओं ने बाजी मार ली. वहीं अब यह देखना है कि छठे चरण के मतदान में लोकतंत्र के इस महापर्व में महिला मतदाताओं की क्या भागीदारी रहती है.
एक रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार पांचवें चरण में झारखंड और बिहार में पुरुष-महिला मतदान प्रतिशत का अंतर बहुत अधिक था. झारखंड में 58.08 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया, जबकि महिलाओं में मतदान प्रतिशत 68.65 रहा. झारखंड में 63.21 फीसदी लोगों ने मतदान किया था. पांचवें चरण में कुल तीन संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में मतदान हुआ था. उसमें चतरा में 63.69 प्रतिशत, कोडरमा में 61.81 प्रतिशत और हजारीबाग में 64.39 प्रतिशत मतदान हुआ था. इन तीनों संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान की खासियत यह रही कि यहां पुरुषों से अधिक महिलाओं ने मतदान किया. तीनों लोकसभा क्षेत्रों में स्थित 16 विधानसभा क्षेत्रों में महिलाएं पुरुषों पर भारी पड़ीं थीं. कोडरमा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के बगोदर विधानसभा क्षेत्र में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं का मतदान प्रतिशत सर्वाधिक रहा था. यहां पुरुषों ने 53.23 प्रतिशत और महिलाओं ने 74.49 प्रतिशत मतदान किया था. यानी पुरुषों की अपेक्षा 21.26 प्रतिशत अधिक महिलाओं ने मतदान किया था. वहीं महिला-पुरुष के बीच मतदान प्रतिशत का सबसे कम अंतर हजारीबाग संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के बड़कागांव में रहा था. वहां पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने 1.46 प्रतिशत अधिक मतदान किया था.
दूसरी ओर बिहार में जहां पात्र पुरुष मतदाताओं में से 52.42 फीसदी पुरुषों ने मतदान किया, वहीं महिलाओं का मतदान प्रतिशत 61.58 रहा. वहीं पश्चिम बंगाल में थर्ड जेंडर अधिकतम 38.22 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. 20 मई को पांचवें चरण के लिए कुल 62.20 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस चरण में 63 प्रतिशत महिला, जबकि 61.48 ही प्रतिशत पुरुष मतदाता ही वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे थे.
बता दें कि पांचवें चरण के तहत छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान हुआ था, जहां 4.69 करोड़ पुरुष, 4.26 करोड़ महिलाएं और तृतीय लिंग के 5409 मतदाता सहित 8.95 करोड़ से अधिक लोग मतदान करने के पात्र थे. पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश में 14 सीटों पर मतदान हुआ था. इसमें वोट डालने वाली महिलाओं की संख्या 58.51 प्रतिशत रही, जबकि राज्य के 57.60 प्रतिशत पुरुषों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बिहार, झारखंड, लद्दाख, ओड़िशा और उत्तर प्रदेश में मतदान प्रक्रिया में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की भागीदारी अधिक रही थी.