- विधायक मंगल कालिंदी ने कार्यपालक अभियंता को दिया सुधार का निर्देश
Jamshedpur (Sunil Pandey) : बिजली विभाग द्वारा मनमाने तरीके से बिजली का बिल भेजने एवं मनमाने तरीके से मीटर की रीडिंग की जा रही है. इसके खिलाफ मंगलवार को पूर्वी घोड़ाबांधा पंचायत क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने करनडीह स्थित कार्यपालक अभियंता के कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान विधायक मंगल कालिंदी भी वहां पहुंचे. उन्होंने उपभोक्ताओं की मौजूदगी में कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक की.
इसे भी पढ़ें : Baharagora : गड्ढे में फंसा कंटेनर, यातायात बाधित
ईई ने बिजली बिल में सुधार का दिया आश्वासन
इस दौरान निर्देश दिया कि विभाग मीटर की रीडिंग सही तरीके से करे. रीडिंग के हिसाब से बिल भेजे. मनमाने तरीके से किसी का अधिक तो किसी का कम बिल भेजा जा रहा है. उपभोक्ताओं ने शिकायत की कि मीटर रीडिंग करने वाले नियमित रूप से नहीं आते हैं. कार्यपालक अभियंता (ईई) ने सभी को आश्वस्त किया कि गलत बिजली बिल में सुधार किया जाएगा. साथ ही अब नियमित रूप से मीटर रीडिंग होगी. वहीं विधायक ने बताया कि उन्होंने कार्यपालक अभियंता से गलत बिल में सुधार करने तथा मीटर रीडर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है. साथ ही कार्रवाई से अवगत कराने के लिए कहा है.
Leave a Reply