Jamshedpur (Sunil Pandey) : गोलमुरी थानान्तर्गत 46, नामदा बस्ती के रहने वाले हरजीत सिंह के 26 वर्षीय पुत्र विशाल सिंह ने बृहस्पतिवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना अपराह्न 3.30 बजे हुई. घटना की जानकारी परिजनों को होने के बाद उसे तुरंत फंदे से उतारकर टिनप्लेट अस्पताल ले जाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार विशाल टाटा स्टील परिसर में निजी सिक्यूरिटी का काम करता था. आज वह ड्यूटी नहीं गया. बताया जाता है कि उसका किसी युवती से अफेयर चल रहा था. इसको लेकर वह कुछ दिनों से तनाव में रहता था. बृहस्पतिवार को घर में स्वयं को अकेला पाकर रस्सी से पंखे के हूक के सहारे लटक गया. दूसरी ओर टिनप्लेट अस्पताल प्रबंधन की ओर से गोलमुरी पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर उसका पंचनामा तैयार किया तथा पोस्टमार्टम के लिए शव को भिजवा दिया.
इसे भी पढ़ें : Chandil : जैविक खेती को बढ़ावा देने का संदेश देने साइकिल से निकला जत्था