Jamtara: जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र में एक छात्रा के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. 23 वर्षीय मृतक छात्रा मिहिजाम थाना क्षेत्र के कुशबेदिया पंचायत अंतर्गत डंगालपाड़ा की रहनेवाली थी. छात्रा ने अपने मकान में शनिवार की रात फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतक युवती की पहचान ज्योति कुमारी, पिता स्वर्गीय बिलवल महतो के रूप मे की गई है. पुलिस ने मृतक छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- बोकारो मॉल में हुए हादसे के विरोध में छात्र एकता संघ का प्रदर्शन
दुपट्टे का फंदा बनाकर छात्रा ने की आत्महत्या
बताया जा रहा है कि ज्योति शनिवार की रात को गले में अपने दुपट्टे से फांसी लगा ली थी. सुबह जबर परिवार के लोगों ने युवती को फंदे पर झुलता देखा तो शोर मचाया. मौके पर परिवार व आस-पास के लोगों ने युवती के शव को फंदे से नीचे उतार कर पुलिस को सूचना दी. ज्योति कुमारी इग्नू की छात्रा कुछ समय से परेशान चल रही थी. परिवार व पड़ोसियों ने बताया कि लगभग तीन वर्ष पूर्व ज्योति के पिता चिरेका कर्मी बिरवल महतो की मौत हो गई थी. तभी से ज्योति डिप्रेशन में रहने लगी थी. परिवार में एक भाई व तीन बहन में ज्योति काफी शांत स्वभाव की थी. फिलहला पुलिस मामले आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा: शातिर साइबर अपराधी अर्जुन दास गिरफ्तार, जिला और महाराष्ट्र पुलिस ने दबोचा