Jamtara: इसीएल अंतर्गत सांकतोड़िया के सिक्योरिटी हेड मुकेश कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार की रात को नाला थाना क्षेत्र के कास्ता में संचालित अवैध कोयला डीपो पर छापेमारी की गई थी. इस दौरान सुरक्षा की टीम ने अवैध कोयला लदे 50 ट्रकों मे से 20 ट्रक को अपने कब्जे में लिया था. लेकिन अवैध कोयला तस्करों के गुर्गों ने ईसीएल की सुरक्षा टीम पर हमला बोल जब्त 20 ट्रकों को छुड़ा लिया.
कोल माफिया के गुर्गों के हमले में बर्बाद हुई गाड़ियों की तस्वीर
हमलावरों की तादाद इतनी बड़ी थी कि ईसीएल की सुरक्षा टीम पर अंधाधुंध पत्थरबाजी होने लगी. लिहाजा छापेमारी करने पहुंची ईसीएल की सुरक्षा टीम को वापस लौटना पड़ा. इसके बाद छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे इसीएल सांकतोड़िया के सिक्युरिटी इंचार्ज मुकेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा से संपर्क किया. फिर रात करीब साढ़े 11 बजे नाला के एसडीपीओ मनोज कुमार झा सदल-बल छापेमारी टीम की मदद के लिए पहुंचे. लेकिन एक बार फिर इसीएल की छापेमारी दल व झारखंड पुलिस पर हमला हो गया.
वाहनों में की गई तोड़फोड़, रोड़ेबाजी ,वाहनों को पलटा
ताबड़तोड़ पत्थरबाजी के आगे इसीएल की सुरक्षा टीम व झारखंड पुलिस को जान बचाकर भागने के लिए विवश हो जाना पड़ा. वहीं पत्थरबाजी से इसीएल की सुरक्षा टीम में शामिल सात जवान चोटिल हो गए. उनका इलाज बंगाल में चल रहा है
कोयला तस्करों के गुर्गों ने लूट लिया छापेमारी टीम की बंदूक व कारतूस कोयला तस्करों के गुर्गों ने छापेमारी टीम में शामिल एक सुरक्षा जवान से 12 बोर डबल बैरल, एक अदद बंदूक व 10 कारतूस लूट लिया. यह सब पुलिस की आंखों सामने घटित हुई. लेकिन झारखंड पुलिस हमलावरों के आगे बेबस नजर आयी. हमलावरों ने जमकर उत्पात मचाया. छापेमारी करने पहुंची सुरक्षा टीम के चार वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
ईसीएल की सुरक्षा दल के द्वारा इन ट्रकों को किया गया था जब्त
इसीएल की सुरक्षा दल ने ट्रक संख्या जेएच 15 जे 3114, एनएल 02 एन 2228, डब्लू बी 37 सी 2941, डब्लू बी 11 ई 3644, बीआर 11 जीडी 0661, जेएच 15 के 2997, पीबी 04 डब्लू 0567, डब्लू बी 37 डी 0041, डब्लू बी 39 बी 0720, डब्लू बी 53 बी 8279, जेएच 15 एस 9222, जेएच 15 सी 0914, डब्लूबी 39 ए 7859, डब्लूबी 37 डी 1435, एनएल 02 जी 9885, एनएल 01 ए सी 5986, डब्लूबी 37 डी 7870, यू पी 44 आर टी 1574, डब्लू बी 53 सी 1419 एवं जेएच 10 ए जी 4566 के विरूद्ध शिकायत किया है.
इन ट्रक चालकों को किया पुलिस को सुपूर्द
ईसीएल की सुरक्षा टीम ने तीन ट्रक चालक व खलासी को पकड़कर पुलिस को सुपूर्द किया है. जिसमें उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर के रहने वाले विनोद यादव, सनोज कुमार यादव व बिहार के बांका जिले के रहने वाले वाल्मिकी कुमार हैं. सुरक्षा टीम के इंजार्ज मुकेश कुमार ने छापेमारी टीम पर हुए हमले, सुरक्षा टीम से बंदूक, गोली व मोबाइल की लूट की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने का लिखित शिकायत किया है.