Jamtara : मिहिजाम थाना क्षेत्र के हांसीपहाड़ी में कोयला के अवैध कारोबार बेखौफ संचालन हो रहा है. कोयले के अवैध कारोबार का ग्रामीणों की ओर से लगातार विरोध हो रहा है. लेकिन ग्रामीणों की विरोध सुनने को पुलिस भी तैयार नहीं है.
वीडियो देखें-
इसे भी पढ़ें –सुप्रीम कोर्ट से केंद्र की मांग, आर्म्ड फोर्सेज में व्यभिचार को अपराध ही मानें, तीन जजों ने मामला सीजेआई को भेजा
ग्रामीणों की सहेत खराब हो रही
इधर ग्रामीणों का आरोप है कि कोयला से प्रदूषण हो रहा है. गांव की आबादी के बीच में ही कोयला का कारोबार संचालित है. जहां कोयला को पोड़ा बनाने के लिए जलाया जाता है. वही कोयला को पोड़ा बनाने के दरम्यान होने वाली धुंआ से ग्रामीणों की सहेत खराब हो रही है. फिर भी जिला प्रशासन इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए सजग नहीं दिख रहा है. और न ही पुलिस कार्रवाई करने को इच्छुक दिख रही है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पुलिस की भी इस कारोबार में मिली भगत है.
इसे भी पढ़ें –पूर्व मुख्य सचिव डीके तिवारी का राज्य निर्वाचन आयुक्त बनना लगभग तय
कई वर्ष पूर्व रांची की टीम ने की थी छापेमारी
मिहिजाम में कोयला का अवैध कारोबार कोई नई बात नहीं है. इससे पूर्व दर्जनों बार छापेमारी हो चुकी है. कुछ वर्ष पूर्व तत्कालीन उपायुक्त के पत्राचार के बाद रांची की टीम मिहिजाम पहुंचकर लगभग पांच सॉफ्ट कोक फेक्ट्री में छापेमारी की थी. इसके बाद सभी सॉफ्ट कोक फेक्ट्री बंद हो गई थी. लेकिन एक बार फिर कोयला माफियाओं ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है.
इसे भी पढ़ें –जेएनयू के युवाओं को एनएसए अजीत डोभाल ने स्वामी विवेकानंद का संदेश देकर प्रेरित किया
कोयले की कालिख से खाकी और खादी होता रहा है दागदार
चार दिन पूर्व एक ऑडियो वायरल हुआ है. जिस ऑडियो में कथित रूप से मिहिजाम थाना के मुंशी के नाम पर किसी शख्स द्वारा हांसीपहाड़ी के सुजीत नामक व्यक्ति को कॉल किया गया है. जिस बातचीत में थाने के मुंशी द्वारा कोयला कारोबार का विरोध करने वाले शख्स को थाने पर बुलाया जा रहा है. वही फोन पर उस शख्स ने स्पष्ट रूप से थाने के मुंशी को जवाब दिया कि मै कोई अपराधी नहीं हूं. मेरे गांव के लोग कोयला से होने वाली प्रदूषण से परेशान है. अब कोयला का अवैध कारोबार चलने नहीं दूंगा.
चूंकि पिछले दिनों अवैध कोयला लदे ट्रक से एक व्यक्ति दुर्घाटनाग्रस्त हुआ था और उसका इलाज कराने से अवैध कोयला कारोबारी ने मना कर दिया था. वहीं दूसरा ऑडियों में एक नेताजी रात को कोयला का विरोध करने वाले लोगों से बात करने को कह रहे है. लेकिन उस शख्स ने जवाब दिया कि फिलहाल में सो रहा हूं. क्या हो रहा है और कौन विरोध कर रहा है. यह मुझे नही पता.
इसे भी पढ़ें –सिस्टम के आगे बेबस पड़ी दुष्कर्म पीड़िता, मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल का काट रही है चक्कर