Jamtara : जामताड़ा थाना क्षेत्र के जुरगुडीह गांव के सिदो-कान्हू चौक पर ग्रामीणों ने सोमवार की देर रात को दो मनचले युवकों को बिजली के खंभे से बांधकर मारपीट की. रात करीब साढ़े ग्यारह बजे एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज व थाना प्रभारी संजय कुमार ने बंधक युवकों को छुड़ाया.
युवती को जबरन बाइक में बैठाने की कर रहे थे कोशिश
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को धोबना हटिया था. हटिया के समय तीन मनचलें युवक जुरगूडीह गांव के आसपास मंडरा रहे थे.इस बीच शाम के समय मनचलों ने गांव की एक युवती को जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद युवती ने हो-हल्ला मचाया. हल्ला सुनने के बाद ग्रामीण इकट्ठा होकर दो युवकों को पकड़ लिया. और दोनों को बंधक बना लिया. जबकि एक युवक भागने में सफल रहा. ग्रामीणों ने बंधक बनाये दोनों युवकों की जमकर पिटाई की. फिर बिजली के खंभे से बांध दिया. घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही आईआरबी व जिला पुलिस बल को गांव पहुंचे.
इसे भी पढ़ें –उमस भरी गर्मी करेगी परेशान, तापमान में वृद्धि का अनुमान
ग्रामीणों ने युवकों को पुलिस को हवाले किया
जामताड़ा थाना प्रभारी संजय कुमार स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाये युवकों को छुड़वाया. काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों ने दोनों युवक को पुलिस को हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र के बदलूडीह(भालगढ़ा) गांव के रहने वाले रेजाउल अंसारी व भीम बास्की जुरगूडीह गांव के किसी युवती को जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश कर रहा था. फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों युवकों को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त करा लिया गया है.
इसे भी पढ़ें –CPRMS योजना : कोल इंडिया के सेवानिवृत कर्मियों के लिए हेल्प डेस्क की शुरुआत