Ranchi: झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप) की बैठक में जैप के कोई भी आधिकारी शामिल नहीं हुए. उल्लेखनीय है कि जैप, आईआरबी, एसआईआरबी और एसआईएसएफ की 21 बटालियन का दो एडीजी और 12 आईजी रैंक के अफसरों को निरीक्षण करने की जिम्मेवारी दी गई थी और एक महीने में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था.
जिसके बाद इन बटालियन की कार्यप्रणाली की समीक्षा को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित किया गया था. लेकिन इसमें सबसे आश्चर्य की यह बात रही कि इस बैठक में जैप के कोई अधिकारी ही शामिल नहीं थे. हालांकि समीक्षा बैठक को लेकर लिखे पत्र में जैप आईजी और डीआईजी को सूचनार्थ किया गया था.
इसे भी पढ़ें – मुर्शिदाबाद जल रहा है… औरंगजेब और बाबर की तारीफ करने वाले मौन है : योगी आदित्यनाथ
इन अफसरों को मिला था विभिन्न बटालियनों का निरीक्षण करने का जिम्मा
– एडीजी अभियान: जैप 1.
– एडीजी आधुनिकीकरण: जैप 2 और जैप 10.
– आईजी मुख्यालय: आईआरबी 4.
– रांची जोनल आईजी: आईआरबी 2.
– आईजी अभियान: आईआरबी 5.
– सीआईडी आईजी: जैप 3
– आईजी ट्रेनिंग: जैप 7
– आईजी रेल: आईआरबी और आईआरबी 8.
– पलामू आईजी: जैप 8 और आईआरबी 10.
– आईजी बोकारो: आईआरबी 3
– आईजी जेपीए: जैप 5 और जैप 9.
– आईजी मानवाधिकार: जैप 4 और एसआईएसएफ बोकारो.
– आईजी एसटीएफ: जैप 6 और एसआईआरबी 2.
इन मुख्य बिंदुओं पर की गई थी समीक्षा
– बल की संख्या और तैनाती
– अनुशासन और आचरण
– ड्यूटी रोस्टर और अवकाश
– शिकायत निवारण
– प्रोन्नति के अवसर
– बैरक और आवासीय व्यवस्था
– मेस और भोजन की गुणवत्ता
– कैंपस और स्वच्छता
– परिवहन और वाहन
– भंडार और लॉजिस्टिक
– शारीरिक फिटनेस
– गोला बारूद स्टॉक सत्यापन
– गोला बारूद भंडारण
– अग्निशमन अलार्म
– आवासीय सुविधाएं
– कल्याण कोष
– सुविधा निधि का उपभोग
– शिक्षा और पारिवारिक सहायता
– दुश्मनों के बारे में जानकारी
– निगरानी प्रणाली
– सार्वजनिक शिकायत प्रणाली
– सरकारी योजनाओं में भागीदारी
– साप्ताहिक परेड
– ट्रेनिंग
– ड्यूटी और तैनाती रिकॉर्ड
इसे भी पढ़ें – आधार सुधार के लिए कांटाटोली में उमड़ी भारी भीड़, रामगढ़-देवघर से भी पहुंचे लोग
Ex BSF कार्मिकों को भी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पश्चात JAP में भर्ती लिया जाना चाहिए ताकि उनका कार्यदक्षता और तजुर्बा का लाभ उठाया जा सके।