Hazaribagh: चौपारण प्रखंड की बसरिया पंचायत में रवि ज्वेलर्स नाम की दुकान से बाइक से आए दो लोगों ने गहने चोरी कर लिये. दुकानदार ने बताया कि एक युवक बाइक पर बैठा था और दूसरा ग्राहक बन कर दुकान आया. उसने सोने के बने आभूषण को दिखाने को कहा, जिसके बाद उन्होंने आभूषण निकाल कर दिखाया. इसके बाद आभूषण को नापसंद कर दूसरे डिजाइन का आभूषण दिखाने के लिए बोला. इस बीच दुकानदार जैसे ही आभूषण निकालने के पीछे मुड़ा, उतने ही देर में पहले से रखा सारा आभूषण लेकर युवक अपने साथी की बाइक पर बैठ कर फरार हो गया. दोनों अपराधियों का चेहरा सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है. घटना की जानकरी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें – हाईकोर्ट ने कहा- जहां खुलेआम बिक रहा मांस वहां के थाना प्रभारी पर कार्रवाई करें