Ranchi : झारखंड विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन आज विपक्ष के सदस्य विधानसभा सदन के बाहर धरने पर बैठे. वोट बैंक की राजनीति के लिए मुस्लिम आबादी बढ़ाना बंद करो, आदिवासी बहन बेटियों के साथ खिलवाड़ करना बंद करो, बांग्लादेशी घुसपैठ को संरक्षण देने वाली हेमंत सरकार शर्म करो …लिखी तख्तियों के साथ उन्होंने धरना दिया. नारे बाजी की.
बांग्लादेशी घुसपैठिए घुस आये हैं
बाबूलाल मरांडी ने कहा , हम हिंदू मुसलमान नहीं कर रहे हैं . जो बांग्लादेशी घुसपैठियों घुस आये हैं. रोहिंग्या घुस आये हैं, उसको निकालने की बात कर रहे हैं. हेमंत सरकार उसे पाल पोस रही है
सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी प्रदर्शन किया
विधानसभा सत्र शुरू होने के पूर्व सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी प्रदर्शन किया. भाजपा सांसद निशिकांत दूबे के बयान के विरोध में नारे लगाये. सत्ता पक्ष के प्रदर्शन समाप्त होने के बाद भाजपा विधायकों ने सरकारविरोधी नारे लगाये मुस्लिम. पाकुड़ में छात्रावास में हमले का भी विरोध किया. उन्होंने पूरे मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की.
wpse_comments_template]