Ranchi : झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन है. सत्र शुरू होने से पहले भाजपा विधायकों ने रोजगार मुद्दे को लेकर सदन के बाहर बैनर-तकती लेकर प्रदर्शन किया. वहीं सदन के अंदर भी रोजगार मुद्दे को लेकर हंगामा करते नजर आये. भाजपा विधायकों ने हेमंत सोरेन सरकार को पांच लाख युवाओं को नौकरी देने के वादे को लेकर घेरा. भाजपा विधायकों ने कहा कि हेमंत सोरेन ने चुनावी भाषण में कहा था कि पांच लाख नौकरी देंगे. साढ़े चार हो गये, इस वादे का क्या हुआ. आंगनबाड़ी सेविका सहाय के रसोइयां परमानेंट क्यों नहीं हुए, इसका जवाब हेमंत सोरेन दे.
युवाओं और महिलाओं को ठग कर हेमंत सरकार ने सत्ता किया हासिल – बिरंची
भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि झारखंड में युवाओं और महिलाओं को ठग कर हेमंत सोरेन ने सत्ता हासिल किया है. कहा कि सदन के अंदर युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलने को लेकर सवाल किया जायेगा. बिरंची नारायण ने कहा कि इस सरकार ने 2019 में नौजवानों, महिलाओं और शिक्षकों को ठगकर सत्ता प्राप्त किया. हेमंत सरकार ने राज्य के सभी संविदा कर्मी को परमानेंट करने का वादा किया था. लेकिन क्या एक भी शिक्षक परमानेंट हुए, होमगार्ड परमानेंट हुए, क्या नौजवानों को आज तक नौकरी मिली, क्या बेरोजगारी भत्ता के रेट को 5000 से 7000 किया गया, क्या आंगनबाड़ी का पेमेंट किया. इन सभी विषयों को लेकर हम धरने पर बैठे हैं.
हमारी सरकार ने जितने रोजगार दिये, बीजेपी की सरकार नहीं दे पायी – मिथलेश
मिथिलेश ठाकुर ने बिरंची नारायण के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने जितने रोजगार दिये हैं, बीजेपी की सरकार नहीं दे पायी. भाजपा अपने पांच साल के आंकड़े देख ले. उनके कार्यकाल में लोग 4000-5000 की नौकरी के लिए चेन्नई और बेंगलुरु जैसे मेट्रो सिटी चले गये. हेमंत सरकार उनको अपने खर्च पर वापस लेकर आयी.
राज्य के कर्मचारी हड़ताल पर और यहां विधानसभा चल रहा है, इससे दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति क्या होगी – बाउरी
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि सरकार को झारखंड की कोई चिंता नहीं है. सिर्फ वह अपनी दृष्टिगत कारणों से राजनीति को मजबूत करने में लगी हुई है. राज्य के सारे कर्मचारी हड़ताल पर हैं और विधानसभा चल रहा है. इससे दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति क्या हो सकती है. आरक्षण को समाप्त किया जा रहा है. एससी-ओबीसी का आरक्षण, चौकीदार की बहाली, रेंजर की बहाली को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है. जो लोग संविधान की कॉपियां लेकर आरक्षण और संविधान के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे थे, आज उनकी सरकार आरक्षण को पूर्ण रूप से समाप्त कर रही है. बाउरी ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर सरकार का जिस तरह से पक्ष आना चाहिए, उस तरह नहीं आ रही है. कर्मचारियों के स्ट्राइक पर जाने के कारण सभी ब्लॉक के काम पड़े हैं. इस सरकार ने कुछ नहीं किया है. हाईकोर्ट ने लैंड सर्वे, पेसा कानून, बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर कड़ी टिप्पणी की और सख्त आदेश दिये. लेकिन हाई कोर्ट की सभी बातों को एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देते हैं. झारखंड से जुड़े मुद्दे से इनका कोई वास्ता नहीं है. इनको आनंद तब मिलता है, जब जमानत की बात आती है. तब ही इनकी हाईकोर्ट पर नजर रहती है. बाकी समय यह मौन रहते हैं.
सरकार ने सबकी आवाजें दबाने की कोशिश की, भाजपा उनकी आवाज बनी – अनंत ओझा
अनंत ओझा ने कहा कि प्रदेश के नौजवान और संविदा कर्मियों की आवाज दबायी गयी है. भारतीय जनता पार्टी उनकी आवाज बनकर आयी है. ओझा ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार झूठे वादे कर सत्ता में आयी है. सरकार ने नौजवानों को ठगने का काम किया है. सदन के अंदर और बाहर बीजेपी सवाल पूछ रही है कि क्या हुआ तुम्हारा वादा. सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठी चार्ज करने वाले कौन लोग है, किसकी सरकार ने लाठीचार्ज किया.
Leave a Reply