ध्यान आकर्षण प्रस्ताव पर होगी चर्चा
Ranchi : झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के चौथे दिन भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई. नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अनुबंध कर्मी समेत तमाम विषयों पर आज ही सदन में बोलना चाहिए. अगर पांचवें विधानसभा के आखिरी सत्र के अंतिम दिन अगर मुख्यमंत्री बोलेंगे और चले जायेंगे तो जनता के जवाब का प्रति उत्तर देने का कोई कार्य संचालन नियामवली हमारे पास नहीं है. इसलिए माननीय मुख्यमंत्री जो को आज ही बोलें. उनकी मांग का समर्थन करते हुए बीजेपी के विधायक वेल में आ गये. बीजेपी के विधायक सदन के अंदर एक पोस्टर लेकर आये. इस पोस्टर में सरकार द्वारा किये गये वादों का जिक्र है. विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर इस पोस्टर को मार्शल वापस लेने का प्रयास कर रहे हैं. भाजपा विधायकों द्वारा सदन में पोस्टर लाने के विरोध में सत्ता पक्ष के विधायक भी वेल में आ गये. दोनों दलों के विधायक सदन में जोरदार हंगामा करने लगे. सदन में हेमंत सोरेन हाय-हाय के नारे लगे. हंगामे से नाराज स्पीकर ने सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.