Ranchi : शिल्पी नेहा तिर्की ने सदन में कहा कि बीजेपी के लोग आदिवासी को निगल गये. रघुवर सरकार ने 31 लाख हेक्टर भूमि बैंक में डाल दिया. ये जमीन आदिवासी मूलवासी की थी. ये लोग घुसपैठ और ये लोग डेमोग्राफी चेंज की बात करते हैं. रांची के कई मौजा में बाहर के लोग बस गये. बाहरी लोगों के बसने के कारण झारखंड से आदिवासी कम हो गये. बाबूलाल और रघुवर दास ने आदिवासी जमीन लूट के लिए सीएनजी एसपीटी एक्ट में संशोधन करने का प्रयास किया. इसलिए इन्हें आदिवासी की संख्या घटने के बात करने का नैतिक अधिकार नहीं है. इस बीच बीजेपी विधायकों ने सदन से वॉक आउट कर दिया.