Ranchi: प्रदेश भाजपा ने विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है. सोमवार को चुनाव समिति की पहली बैठक बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुई. इसमें झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्व सरमा भी शामिल हुए. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में हिमंता बिस्व सरमा ने कहा कि प्रमंडलों में होने वाली परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर भी बैठक होनी है. इसके साथ ही चुनाव की तैयारी भी शुरू होगी. राज्य में घुसपैठ अहम मुद्दा है. बांग्लादेशी घुसपैठ और वादाखिलाफी का मुद्दा प्रदेश की जनता से जुड़ा हुआ है. झारखंड में नई-नई चुनौतियां हैं. बीजेपी की सरकार आएगी तो मईयां से भी बड़ा योजना लेकर आएगी. मईंया योजना के खिलाफ पीआइएल करने वाले से बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है.
इसे भी पढ़ें –80 लाख का ठगी करने वाले साइबर अपराधी को सीआईडी ने किया गिरफ्तार
मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए और सरकारी नौकरी दे सरकार
हिमंता ने राज्य सरकार से मांग किया कि सभी मृतक के परिजनों को राज्य सरकार 50-50 लाख रुपए मुआवजा के साथ सरकारी नौकरी भी दे. राज्य सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है. हर दिन सरकार नई-नई योजना लागू कर रही है. उन्होंने राज्य सरकार से 15 सितंबर तक उत्पाद सिपाही बहाली प्रक्रिया को रोकने का आग्रह किया. कहा कि युवाओं का पहले मेडिकल टेस्ट होना चाहिए. दौड़ से पहले दूध और फल की व्यवस्था होनी चाहिए. युवाओं की मौत की जांच के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी आवेदन दिया जाएगा.
मृतक के परिजनों के बीजेपी के नेता-कार्यकर्ता करेंगे मुलाकात
हिमंता ने कहा कि मृतक के परिजनों से बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता मुलाकात करेंगे. पार्टी के तरफ से एक-एक लाख रूपए की सहायता राशि भी दी जाएगी. जब भाजपा की सरकार सत्ता आएगी तो सभी परिवार को न्याय देने का काम करेगी. असम में भी कोविड के बाद कई बहाली हुई. जिसमें शारिरिक परीक्षा भी हुई. 20 हजार से अधिक छात्रों की नियुक्ति हुई.
झारखंड में मईंया से भी बड़ी योजना की देंगे सौगात
हिमंता ने कहा कि झारखंड में मईंया से भी बड़ी योजना की सौगात देंगे. भाजपा खटाखट पर विश्वास नहीं करती. असम में 26 हजार अनुबंधित शिक्षकों को स्थायी किया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें –हमारा ध्यान बूथ पर केंद्रित रहना चाहिएः बाबूलाल मरांडी
[wpse_comments_template]