Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अभी से ही पूरी ताकत झोंक दी है. झारखंड भाजपा की तरफ से राज्य के 81 विधानसभा क्षेत्रों में परचों का वितरण किया जा रहा है. परचा मिला क्या? में बताया जा रहा है कि कैसे पिछले पांच सालों में राज्य के लोगों को कुछ भी नहीं मिला. इससे पहले झारखंड भाजपा ने अखबारों में लगातार यही विज्ञापन जारी किया था. अब चौक-चाराहों और गांवों में परचे बांटे जा रहे हैं. जिसके जवाब में हेमंत सरकार ने भी देखा क्या ? से जवाब दिया था.
परचे में मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी है
झारखंड भाजपा द्वारा जिस परचे का वितरण किया जा रहा है, उसमें केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी है. साथ ही बताया गया है कि झारखंड में कितने लोगों, कितने परिवारों को केंद्र की योजनाओं का लाभ मिल रहा है. सामाजिक कल्याण, आदिवासी कल्याण, महिला सशक्तिकरण से लेकर युवाओं के लिए चलायी जा रही योजनाओं के बारे में परचे में जिक्र किया गया है. साथ ही झारखंड सरकार के उन वायदों को गिनाया गया है, जिसे सरकार पूरा नहीं कर सकी है.
इस अभियान को प्रभावशाली माना जा रहा है
जानकारी के मुताबिक पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर आये थे. वहां उन्होंने वंदे भारत ट्रेन को झंडी दिखायी. साथ ही एक सभा को संबोधित किया. इस सभा में प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेताओं से लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा भी शामिल हुए थे. मोदी के इस दौरे के बाद भाजपा ने अपने परचा बांटो अभियान को तेज कर दिया है. एक साथ राज्य भर में परचे बांटे जाने की वजह से इस अभियान को प्रभावशाली माना जा रहा है.