Ranchi : झारखंड में मंगलवार को दुमका और बेरमो विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ . बेरमों में अपराह्न 4 बजे और दुमका में अपराह्न 5 बजे तक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अपराह्न 5 बजे तक बेरमो में 60.20% तथा दुमका में 65.27 फीसदी मतदान हुआ.
दोनों विधानसभा सीटों के लिए सुबह सात बजे से मतदान से शुरू हुआ. कोरोना के बावजूद वोटरों में काफी उत्साह देखा गया. वोटरों ने कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुये जमकर वोट डाले. 10 नवंबर को काउंटिंग होगी. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये थे.
पक्ष-विपक्ष ने अपनी जीत का किया दावा
इस बीच पक्ष-विपक्ष दोनों ने अपनी-अपनी जीत का दावा करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में प्रदेश भाजपा ने दोनों विधानसभा सीटों में जीत का दावा किया है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में सुबह से खबर आ रही है कि बहुत बड़ी संख्या में लोग मतदान करने के लिए निकल रहे हैं.
प्रतुल शाहदेव ने कहा कि सरकार के 10 महीने का जो कार्यकाल है, वादों से पलटने का कार्यकाल रहा है. जब बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही लाइन लगाकर निकल जाए और जब रिकॉर्ड परसेंटेज के तरफ जब वोटिंग बढ़ रहा हो तो यह माना जा सकता है कि जनता का आक्रोश सरकार के खिलाफ साफ दिख रहा है.
वहीं दूसरी तरफ झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि दोनों जगहों की जनता ने आश्वस्त किया है कि यूपीए गठबंधन की जीत होगी. दुमका से जेएमएम के उम्मीदवार बसंत सोरेन और बेरमो से कांग्रेस उम्मीदवार कुमार जयमंगल की जीत तय है.
डीसी ने मतदाताओं का जताया आभार
दुमका का उपचुनाव बहुत ही सफलतापूर्वक, शांति पूर्ण और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न हो गया. निर्वाची पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी देते हुए कहा कि ज़िला प्रशासन और मतदाताओं ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि दुमका विधान सभा क्षेत्र में कुल वोटिंग 65.27 प्रतिशत रहा.
उन्होंने बताया कि दुमका प्रखंड में 61.36 प्रतिशत और मसलिया में 71.95 प्रतिशत वोटिंग रहा. उन्होंने जानकारी दिया कि दुमका विधान सभा क्षेत्र में कोरोना संक्रमित चार लोग थे जिसमें एक ने पोस्टल बैलेट से वोटिंग किया. मतदानकर्मियों द्वारा दिये गए गाइड लाइन के तहत अच्छे तरह से पोलिंग कराने के लिए निर्वाची पदाधिकारी राजेश्वरी ने धन्यवाद दिया.